एस• के• मित्तल
सफीदों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांव सिवानामाल के अंतर्गत आने वाले गांव भिड़ताना व गांव मालसरी खेड़ा में मंगलवार को निरोगी हरियाणा योजना के तहत स्वास्थ्य कैंप आयोजन किया गया। कैंप में करीब 60 महिला व पुरुषों के स्वास्थ्य की जांच की। कैंप में बीपी, शुगर, एचबी, हाइट व वेट की जांच की। इस मौके पर मेडिकल ऑफिसर डॉ. अभिक व हेल्थ सुपरवाइजर रणधीर सिंह मौजूद थे।
सफीदों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांव सिवानामाल के अंतर्गत आने वाले गांव भिड़ताना व गांव मालसरी खेड़ा में मंगलवार को निरोगी हरियाणा योजना के तहत स्वास्थ्य कैंप आयोजन किया गया। कैंप में करीब 60 महिला व पुरुषों के स्वास्थ्य की जांच की। कैंप में बीपी, शुगर, एचबी, हाइट व वेट की जांच की। इस मौके पर मेडिकल ऑफिसर डॉ. अभिक व हेल्थ सुपरवाइजर रणधीर सिंह मौजूद थे।
डॉ. अभिक ने जानकारी देते हुए बताया कि निरोगी हरियाणा योजना के अंतर्गत उन लोगों की जांच की जा रही है, जिनकी इनकम 180,000 रूपए वार्षिक हैं। उन्होंने लोगों से सरकार की फ्री स्वास्थ्य जांच योजना का फायदा उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच कराते रहे, ताकि बीमारी का समय रहते पता चल सकें। अगर शरीर निरोगी होगा तो व्यक्ति को कोई बीमारी छू नहीं सकती। ऐसे में महिला हो या पुरुष वह चेकअप के साथ योग को भी अपनी दिनचर्या में शामिल करें। कैंप में सीएचओ विक्रम, पूजा, आशा वर्कर सावित्री देवी, शीला, प्रिया, संतोष, एएनएम सुनीता व बीरमति भी मौजूद थीं।