निजी स्कूल के स्विमिंग पूल में बच्चे की डूबने से मौत का मामला, पिता ने स्कूल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

 

झज्जर. हरियाणा के झज्जर जिले के एक निजी स्कूल में 5 दिन पहले स्विमिंग पूल में डूबने से 7 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी. उसका खुद संज्ञान झज्जर के पुलिस कप्तान वसीम अकरम द्वारा लिया जा रहा है. आज इसी कड़ी में बच्चे के पिता ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए. बच्चे के पिता ने कहा इसे हत्या का मामला माना जाए. आज हम लोग इस एचओ से मिले जिन्होंने बहुत ही अच्छा रिस्पांस दिया. पुलिस अधिकारियों ने निष्पक्ष जांच आश्वासन दिया. साथ ही जब पुलिस कप्तान से मिले तो उन्होंने भी न्याय का पूरा भरोसा दिलाया.

पंचकूला में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स की कबड्डी में गुमला की बबिता कुमारी और रानी तिग्गा का चयन

 

उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल के स्टाफ की लापरवाही की वजह से ही बच्चे की मौत हुई है. बच्चे को मारा गया है. स्कूल प्रबंधन कोई भी सच्चाई नहीं बता रहा है. 12 बजे हादसा हुआ और 2 घंटे के बाद  सूचना दी गई. स्कूल की तरफ से फोन आया कि बच्चे को चोट लग गई है. 12 से 2 तक अन्य अस्पतालों में ले जाया गया. जिसकी सूचना परिजनों को  नहीं दी गई.

UPSC Result: हरियाणा की बेटी ने IB की नौकरी छोड़ शुरू की तैयारी, चौथे प्रयास में हासिल की 64वीं रैंक

जब हम लोग वहां पहुंचे तो डॉक्टरों ने जवाब दे दिया कि बच्चे की मृत्यु हो चुकी है. स्कूल की तरफ से तानाशाही अपनाई जा रही है. गांव के सरपंचों को इकट्ठा किया जा रहा है अन्य राजनीतिक लोगों से दबाव बनाया जा रहा है. हमसे स्विमिंग की कोई भी परमिशन नहीं दी थी. हम ने सिर्फ पढ़ाई के लिए बच्चे को भेजा था. मृतक छात्र की मां सिर्फ आठवीं पास है और वह बता रहे हैं कि उन्होंने इंग्लिश में साइन किए हुए हुए हैं. साइन भी फ्रॉड किए हुए हैं. हम लोगों ने ना ही कोई साइन किए हैं ना हमसे पूछा गया है ना हम लोगों ने किसी भी तरह की कोई किट बच्चे को मुहैया कराई गई है.

 

.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!