नारनौल में रोडवेज बस-कार की टक्कर: जजपा नेता नवीन राव को गंभीर चोटें; आपस में टकराए कई वाहन, लगा लंबा जाम

82
Quiz banner
Advertisement

हरियाणा के नारनौल में गुरुवार देर रात हरियाणा रोडवेज की बस ने कार को अक्कर मार दी। हादसे में कार सवार जननायक जनता पार्टी (JJP) के युवा प्रदेश महासचिव नवीन राव गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है। दुर्घटना बाद शहर के सबसे व्यस्त इस रोड पर लंबा जाम भी लग गया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद दो तीन अन्य वाहन भी आपस में भिड़ गए।

पानीपत में महिला की हत्या: आज होगा पोस्टमार्टम; 2 माह पहले हुई थी कहासुनी; रंजिशन पड़ोसी किरायेदार ने घोंपा चाकू

गुरुवार रात जननायक जनता पार्टी युवा विंग के प्रदेश महासचिव नवीन राव डिजायर कार में सवार होकर अपने गांव नूनी शेखपुरा से किसी काम के लिए नारनौल शहर में आए थे। वे जब रेवाड़ी रोड पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो डिवाइडर के नजदीक हरियाणा रोडवेज़ की एक बस से उनकी कार की टक्कर हो गई।

इस हादसे में नवीन राव बुरी तरह घायल हो गए। हादसा बड़ा जबरदस्त था। हादसे के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार के दोनों एयर बैग भी खुल गए थे। जिससे उनका बचाव हो गया। आसपास के लोगों ने तुरंत उनको एक निजी अस्पताल में एडमिट करवाया जहां से गंभीर अवस्था के चलते उनको जयपुर रेफर कर दिया बताया जा रहा है कि उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

 

खबरें और भी हैं…

.कुकर्म के बाद की थी निर्मम हत्या: जींद CIA ने बिशनपुरा के पास हुए युवक के मर्डर केस में 3 को पकड़ा

.

Advertisement