नारनौल में मेडिकल स्टोर पर रेड: नशीली दवा बेचने की सूचना पर कार्रवाई; एक्सपायरी डेट की दवाई बरामद, नोटिस जारी

हरियाणा के नारनौल में एसपी के आदेश के बाद ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने शुक्रवार देर शाम मोहल्ला जमालपुर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। इस दौरान टीम को कोई नशीली दवाई तो नहीं मिली, लेकिन टीम को भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट की दवाई मिली। जिसके चलते मेडिकल स्टोर संचालक को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।

भोपाल में छाया करनाल का गोल्डन ब्वॉय: अनीश ने नेशनल चैंपियनशिप में जीते 4 गोल्ड, माता पिता व कोच को दिया जीत का श्रेय

एसपी को मिली थी शिकायत

मोहल्ला जमालपुर में निखिल मेडिकल के नाम से एक दवाई की दुकान है। एसपी को शिकायत मिली थी कि इस दुकान पर नशीली दवाइयां बेची जाती हैं। जिसके बाद एसपी ने स्वास्थ्य विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर व पुलिस की एक टीम गठित की। इस टीम ने शुक्रवार देर शाम करीब 6:30 मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। इस बारे में ड्रग इंस्पेक्टर अमनदीप ने बताया कि जांच के दौरान यहां पर कोई नशीली दवाइयां नहीं मिली, लेकिन उन्हें भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट की दवाइयां मिली हैं।

2012 में मिली थी यहां नशीली दवाएं

इस बारे में ड्रग इंस्पेक्टर अमनदीप ने बताया कि 2012 में इसी मेडिकल स्टोर पर भारी मात्रा में नशीली दवाइयां मिली थी। जिसके बाद न्यायालय में केस किया गया था। इस केस में मेडिकल स्टोर संचालक को सजा भी हुई थी।

 

खबरें और भी हैं…

.एम्स दिल्ली के सर्वर पर रैंसमवेयर अटैक जानबूझकर, निशाना बनाया गया; एनआईए जांच: एमओएस आईटी

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!