नारनौल में पानी का संकट गहराया: हाउसिंग बोर्ड के लोग भड़के, बूस्टिंग स्टेशन पर ताला जड़ा, जूनियर इंजीनियर के आश्वासन के बाद खोला

हरियाणा के नारनौल शहर में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पेयजल नहीं आने से परेशान लोगों ने बुधवार को बूस्टिंग स्टेशन का ताला जड़कर विरोध जताया। मौके पर पहुंचे जन स्वास्थ्य विभाग के जेई ने जल्द ही पानी की सप्लाई को ठीक करने का आश्वासन दिया। वहीं बूस्टिंग स्टेशन में 3 लोगों की ड्यूटी भी लगाई, जिसके बाद ही लोगों ने बूस्टिंग स्टेशन का ताला खोला।

गुरुग्राम के प्रांशु को UPSC में 65वां रैंक: आखिरी अटेम्पट में क्लीयर किया, बोले- जॉब के साथ तैयारी में दिक्कत आई, फिर भी रोज की पढ़ाई

टैंकरों से पानी महंगा पड़ रहा
नारनौल के नसीबपुर में स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में इन दिनों पेयजल व्यवस्था चरमराई हुई है। पीने का पानी 3-4 दिन में एक बार आ रहा है। लोगों ने बताया कि पेयजल व्यवस्था चरमराने के कारण उनकी दिनचर्या भी प्रभावित हुई है। पानी के लिए उन्हें दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। टैंकरों द्वारा पानी घरों में डलवाया जा रहा है, जो बहुत ही महंगा पड़ रहा है।

पार्षद प्रीति भी मौके पर साथ देने आईं
उन्होंने बताया कि वे कई बार जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। समस्या का समाधान नहीं हो पाने पर उन्होंने बुधवार को बूस्टिंग स्टेशन पर ताला लगा दिया। बूस्टिंग स्टेशन पर ताला लगाए जाने की सूचना मिलने के बाद वार्ड नंबर 2 की पार्षद प्रीति यादव भी मौके पर पहुंचीं।

जूनियर इंजीनयर नितिन समझाने आए
पार्षद ने भी लोगों का साथ देते हुए कहा कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पानी की सप्लाई का कोई टाइम टेबल नहीं है, जिसके कारण यहां के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस कॉलोनी की समस्या का समाधान किया जाए। दूसरी ओर बूस्टिंग स्टेशन का ताला लगाए जाने की सूचना मिलने के बाद जन स्वास्थ्य विभाग के जूनियर इंजीनियर नितिन मौके पर पहुंचे।

गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी गुरुपर्व श्रद्धा से मनाया संगतों ने गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेक गुरु की शहादत को नमन किया

3 कर्मचारियों की ड्यूटी स्टेशन पर लगी
करीब 2 घंटे बाद जन स्वास्थ्य विभाग के जेई ने लोगों को समझाया तथा कहा कि उनकी समस्या का जल्दी समाधान कर दिया जाएगा। वहीं बूस्टिंग स्टेशन पर 3 कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है, ताकि जब लाइट न हो तो सेकेंड शिफ्ट वाला पानी सप्लाई को ठीक कर सके। जूनियर इंजीनियर के इस आश्वासन के बाद ही लोगों ने बूस्टिंग स्टेशन का ताला खोला।

 

खबरें और भी हैं…

.
पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने गांवों में चलाया महा जनसंपर्क अभियान पीएम नरेंद्र मोदी तथा सीएम मनोहर लाल की नीतियों से जनता खुश: बचन सिंह आर्य

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *