नारनौल में डॉक्टर की संदिग्ध मौत: सरकारी अस्पताल में ड्यूटी के बाद रेस्ट रूम में गए; स्टाफ को मिली लाश

55
Quiz banner
Advertisement

डॉ. हिमांशु बड़कोदिया का फाइल फोटो।

हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ के अटेली अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डेरोली जाट निवासी डॉ. हिमांशु बड़कोदिया की 35 वर्ष की आयु में अस्पताल के रेस्ट रूम में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वे 2007 बैच के MBB थे। वे अपने पीछे 5 वर्षीय बेटा, पत्नी, मां तथा तीन भाइयों को रोता-बिलखता छोड़ गए।

प्रजापत समाज ने किया भाजपा जिलाध्यक्ष का अभिनंदन समारोह में रखी प्रजापत धर्मशाला बनवाने की मांग

कोरोनाकाल में उन्होंने सीहमा PHC में लोगों को अच्छी सेवाएं प्रदान की। जिसके चलते गांव सीहमा के लोगों ने उन्हें सम्मानित भी किया था।

स्टाफ के आवाज देने पर नहीं आए बाहर
डॉक्टर हिमांशु शनिवार को अटेली अस्पताल में ड्यूटी पर थे। 2 बजे OPD खत्म करके अस्पताल में ही रेस्ट रूम में चले गए थे। शाम को जब अस्पताल स्टाफ ने रेस्ट रूम में उनको आवाज दी, तब वह नहीं उठे। जिसके बाद स्टाफ ने अंदर जाकर देखा तो वह मृत मिले। उनका पोस्टमार्टम रविवार को सिविल अस्पताल नारनौल में हुआ। उनका अंतिम संस्कार मौदा आश्रम महेंद्रगढ़ में किया गया।

उनकी अंतिम यात्रा में SMO डॉ. विजय कुमार, डॉ. कृष्ण गोठवाल, डॉ. योगेंद्र, डॉ. प्रतीक, भीम सिंह, डॉ. तनुज, राहुल बौद्ध, महेश कुमार, नीरज कुमार, विजयपाल आदि ने शामिल होकर उनको श्रद्धांजलि दी।

 

खबरें और भी हैं…

.रिटायर बैटर आउट अगर वह जितना हो सके उतनी बाउंड्री नहीं लगा सकता: शुभमन गिल की पारी बनाम एलएसजी पर साइमन डॉल का विवादास्पद रुख

.

Advertisement