देश व बेरोजगारों के हित में नहीं अग्नीपथ योजना  

 

 

एस• के• मित्तल     

सफीदों,       अग्निपथ योजना कतई देश व बेरोजगारों के हित में नहीं है। यह बात भारतीय सेना के सेवानिवृत्त ऑर्थो सर्जन डॉक्टर मेजर गुलशन गर्ग यहां पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि उनके सेना अनुभव व ज्ञान के मुताबिक केंद्र सरकार की अग्नीपथ योजना मात्र 4 साल सेना में शस्त्र चलाना सीखकर बेरोजगारों को फिर बेरोजगारी के ऐसे दलदल में फंसा दिया जाएगा, जहां से निकलना उनके लिए और मुश्किल होगा। डाक्टर मेजर ने कहा कि सेना में चार साल सेवा दे चुके ऐसे अग्निवीरों को सुरक्षा बलों की भर्ती में 10 प्रतिशत आरक्षण सुलभ कराने की केंद्र सरकार की बात महज ढकोसला ही है क्योंकि अब भी लंबे समय से जब भर्तियां ही नहीं की जा रही हैं तो आरक्षण की सुविधा का लाभ भी क्या है।

साफ़ पारदर्शिता से सम्पन्न की जाएगी चुनाव मतगणना : एसडीएम सत्यवान मान  

उन्होंने कहा कि इस योजना को सरकार को रद्द करना चाहिए या फिर इस योजना पर संसद में डिबेट कराए या इसको देशहित व बेरोजगारों के हित में सुधार कर फिर लागू किया जाना चाहिए। बता दें कि डॉक्टर मेजर गुलशन गर्ग सेना के सेवानिवृत्त ऑर्थोपेडिक सर्जन पूर्व सैनिकों के प्रति समर्पित हरियाणा पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष भी हैं।

पानीपत दमकल को मिली नई गाड़ियां: MLA विज ने हरी झंडी दिखा की रवाना, चार और गाड़ियां बेड़े में शामिल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!