हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गृहमंत्री अनिल विज के खिलाफ हिसार की अदालत में चल रहा मानहानि का केस मंगलवार को वापस ले लिया। सांसद के पद पर रहते हुए डिप्टी सीएम ने विज के हेल्थ डिपार्टमेंट में दवा घोटाले के आरोप लगाए थे। जिस पर विज ने उन्हें नशेड़ी बोल दिया। तब दुष्यंत चौटाला ने उनके खिलाफ हिसार की अदालत में मानहानि का केस किया था।
ये था मामला
दुष्यंत चौटाला ने 18 मार्च 2018 को स्वास्थ्य विभाग में करोड़ों रुपये की दवा एवं उपकरण खरीद घोटाले को उजागर किया था। इस घोटाले को उजगार करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने 3 अप्रैल 2018 को दुष्यंत चौटाला को नशेड़ी कह दिया। अनिल विज की इस टिप्पणी पर हरियाणा की राजनीति में काफी घमासन हुआ था। जिसके बाद दुष्यंत चौटाला ने 7 जुलाई 2018 को अदालत में स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ मानहान का केस दर्ज करवाया था।
गठबंधन सरकार में है डिप्टी सीएम
प्रदेश में भाजपा और जजपा की गठबंधन सरकार है। इसमें दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम है और अनिल विज गृह मंत्री है। पिछले कुछ दिनों से गठबंधन में मतभेद पैदा हुए थे, परंतु बेहतर संबंध बनाए रखने के लिए डिप्टी सीएम ने अब अनिल विज पर किया मानहानि का केस वापस ले लिया।