दिवगंत पत्रकार की याद में लगाया गया स्वास्थ्य जांच शिविर

एस• के• मित्तल 
सफीदों,       भारत विकास परिषद सफीदों शाखा द्वारा दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार दलजीत वर्मा की याद में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर की अध्यक्षता संस्था के शाखा अध्यक्ष डा. नरेश वर्मा ने की। शिविर में बतौर अतिथि विधायक सुभाष गांगोली, पूर्व विधायक कलीराम पटवारी व समाजसेवी विजय सैनी व समाजसेवी अरूण खर्ब ने शिरकत की।
संस्था के पदाधिकारियों ने अतिथियों का अभिनंदन किया। शिविर का शुभारंभ दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार दलजीत वर्मा की प्रतीमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके और उन्हे पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। शिविर में आए डाक्टरों ने 174 लोगों का स्वास्थ्य जांचकर उन्हे उचित परामर्श देकर नि:शुल्क दवाईंयां प्रदान की। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि समाजसेवा से बढ़कर कोई पुण्य का कार्य नहीं है।
हर किसी को समाजसेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए। दिवंगत पत्रकार दलजीत सिंह वर्मा बेहद मृदुभाषी एवं साफ छवि के व्यक्तित्व थे। उन्होंने पूरी कर्तव्यनिष्टा, ईमानदारी व निड़रता के साथ पत्रकारिता की। उनको कार्यों की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों एवं डाक्टरों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर समाजसेवी अकबर खान राणा, जसबीर मलिक, सुरेंद्र वत्स, रमेश शर्मा, कुलदीप सैनी, संजीव पुंडीर, जगदीप सिंह, पुरुषोत्तम शर्मा, मनीष वर्मा, नसीम अख्तर, घनश्याम भाटिया, सुनीता भाटिया, विनय खर्ब, मुकेश गुंबर, राजेंद्र प्रसाद, बृजेश्वर अग्रवाल, सुरेश दीवान, नफे सिंह नेहरा, अनिल खर्ब, कुणाल मंगला, रवि थनई, रामभरोसे दास मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!