तेलंगाना में एयरफोर्स का ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश: मिनटों में प्लेन जलकर खाक, दो पायलट की मौत, 8 महीनों में IAF का तीसरा प्लेन एक्सीडेंट

18
तेलंगाना में एयरफोर्स का ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश: मिनटों में प्लेन जलकर खाक, दो पायलट की मौत, 8 महीनों में IAF का तीसरा प्लेन एक्सीडेंट
Advertisement

 

इंडियन एयर फोर्स का एक ट्रेनिंग विमान सोमवार सुबह तेलंगाना में क्रैश हो गया। इस हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई।

इंडियन एयर फोर्स का एक ट्रेनिंग विमान सोमवार सुबह तेलंगाना में क्रैश हो गया। इस हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई। प्लेन मेडक के बाहरी इलाके परिधि रवेली में क्रैश हुआ।

तेलंगाना में एयरफोर्स का ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश: मिनटों में प्लेन जलकर खाक, दो पायलट की मौत, 8 महीनों में IAF का तीसरा प्लेन एक्सीडेंट

IAF के मुताबिक, विमान में दो पायलट मौजूद थे। जिसमें एक ट्रेनर थे जो नए कैडेट को प्लेन उड़ाना सीखा रहे थे। सोमवार सुबह डिंडिगुल के एयर फोर्स एकेडमी से विमान ने उड़ान भरी और 8:55 बजे क्रैश हो गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, प्लेन कुछ मिनटों में ही जलकर खाक हो गया।

पिछले 8 महीनों में एयर फोर्स का यह तीसरा प्लेन एक्सीडेंट है। इससे पहले जून में ट्रेनी विमान किरण क्रैश हो गया था। वहीं मई में मिग-21 प्लेन क्रैश हो जाने से तीन पायलटों की मौत हो गई थी।

IAF ने Pilatus PC 7 मार्क 2 प्लेन क्रैश होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी।

IAF ने Pilatus PC 7 मार्क 2 प्लेन क्रैश होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी।

क्रैश के बाद प्लेन की तस्वीर…

IAF का Pilatus PC 7 मार्क 2 प्लेन क्रैश होने के बाद मिनटों में ही पूरा जल गया।

IAF का Pilatus PC 7 मार्क 2 प्लेन क्रैश होने के बाद मिनटों में ही पूरा जल गया।

जून में कर्नाटक के चामराजनगर में IAF का सूर्य किरण एयरक्राफ्ट क्रैश:दोनों पायलट सुरक्षित

एक जून को भारतीय वायु सेना का एक किरण ट्रेनर विमान कर्नाटक के चामराजनगर जिले के भोगपुरा गांव में एक खुले मैदान में क्रैश हो गया था। जेट में सवार दो पायलट पैराशूट का उपयोग करके सफलतापूर्वक बाहर निकल गए थे। जिसके बाद IAF ने दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए थे। इस हादसे के बाद का एक वीडियो भी सामने आया था।

फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर पार्षद का चुनाव लड़ने का मामला नायब तहसीलदार रासविंद्र सिंह ने जांच उपरांत जाति प्रमाण पत्र को किया निरस्त

IAF ने बताया था कि विमान ने घटना वाले दिन सुबह बेंगलुरु के एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी थी। इसे पायलट तेजपाल और पायलट भूमिका उड़ा रहे थे। वे रूटीन ट्रेनिंग पर थे। किसी कारण से उन्होंने विमान से नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हुआ। पढ़ें पूरी खबर…

मई में राजस्थान में वायुसेना का मिग-21 क्रैश; घर पर गिरा फाइटर जेट, 3 महिलाओं की मौत

8 मई को राजस्थान के हनुमानगढ़ के पास भारतीय वायु सेना का मिग-21 लड़ाकू विमान क्रैश हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। यह विमान सूरतगढ़ में वायु सेना स्टेशन से उड़ा था। अचानक विमान में खराबी आ गई। जिसके बाद फाइटर जेट बहलोल नगर इलाके में एक घर पर जा गिरा। इस घर में रहने वाली 3 महिलाओं की मौत हो गई थी। हालांकि पायलट सुरक्षित बच गया था जोकि सूरतगढ़ बेस से लगभग 25 किलोमीटर उत्तर पूर्व में मिला। पढ़ें पूरी खबर..

फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर पार्षद का चुनाव लड़ने का मामला नायब तहसीलदार रासविंद्र सिंह ने जांच उपरांत जाति प्रमाण पत्र को किया निरस्त

ये खबर भी पढ़ें…

जापान में अमेरिकी सेना का प्लेन क्रैश, एक की मौत:टेक-ऑफ के 7 मिनट बाद इंजन में आग लगी

अमेरिकी सेना का विमान CV-22 ऑस्प्रे 29 नवंबर को क्रैश हो गया। इंजन में आग लगने के बाद यह जापान के याकुशिमा द्वीप के पास समुद्र में जा गिरा। विमान में 6 लोग सवार थे। इसके पहले खबर थी कि विमान में 8 लोग सवार थे। BBC के मुताबिक मछुआरों ने समुद्र किनारे एक क्रू मेंबर को रेस्क्यू किया था, उसकी मौत हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक याकुशिमा द्वीप के पास विमान का मलबा भी मिला। पढ़ें पूरी खबर…

 

खबरें और भी हैं…

.

.

Advertisement