हरियाणा के नारनौल के बाल भवन में गुरुवार को 3 दिवसीय डिवीज़नल स्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिताएं 2022 का शुभारंभ किया गया। इन प्रतियोगिताओं में जिला महेंद्रगढ़ के अलावा गुरुग्राम व रेवाड़ी के विजेता बच्चे भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीसी डॉ. जेके आभीर रहे। प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगें।
जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित की गई पोस्टर मेकिंग, स्केचिंग आन द स्पोट, कार्ड मेकिंग, दीया/कैंडल डैकोरेशन, रंगोली, क्ले मोडलिंग, थाली पुजन/कलश डैकोरेशन, डिक्लेमेशन कंटैक्स्ट, फन गेम्स, फैन्सी ड्रैस, बैस्ट ड्रामेबाज प्रतियोगिताओं के प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे सीधा आगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगें।
बाल भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देते बच्चे।
गुरुवार को प्रतियोगिताओं के अंतर्गत ग्रुप डांस (प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप), सोलो सोंग ( द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। जिसमें महेंद्रगढ़, गुरूग्राम व रेवाड़ी जिले के 42 स्कूलों की टीम के 350 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
ग्रुप डांस प्रतियोगिताओ में स्कूली बच्चों ने भारत के अलग-अलग राज्यों के फोक डांस जैसे हरियाणवी, राजस्थानी, पंजाबी व अन्य जनरल/राष्ट्रीय डांस प्रस्तुत करके उपस्थित दर्शको को मंत्र मुग्ध कर दिया तथा समारोह में उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया। सोलो सोंग प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने हरियाणवी, राजस्थानी, पंजाबी फोक सोंग, क्लासिकल सोंग, देशभक्ति गीतों व भजन आदि की प्रस्तुती से समा बांध दिया।