जागरण व भंडारा: बाबा गुरमीत की तपस्या पूरी होने पर सुई के गोरखनाथ मन्दिर में हुआ जागरण

152
Advertisement

 

विश्व में शांति के उद्देश्य से जलते हुए पांच धुनों में तपती गर्मी के बीच लगातार 31 दिन से तपस्या कर रहे बाबा गुरमीत की तपस्या पूरी होने के बाद गांव सुई के गोरखनाथ मन्दिर में जागरण व भंडारा हुआ।

कुख्यात फौजी पर कसा शिकंजा: मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब तो कृष्ण मर्डर में सोनीपत पुलिस लगी पीछे; 11 मामले दर्ज-एक में फरार

संदीप जांगड़ा ने बताया कि 4 मई को बाबा गुरमीत ने गांव सुई के गोरखनाथ मन्दिर में पांच धुनों के बीच तपस्या शुरू की थी। तपस्या पूरी होने पर शनिवार को कलाकार रामपाल जांगड़ा, संजय योगी, रामपाल फौजी, काजल व टीनिया ने भजन प्रस्तुत किए।

बड़े काफिले के साथ चेयरमैन अरुणा जैन पति राकेश जैन संग नामांकन दाखिल करने पहुंची एसडीएम ऑफिस… देखिए लाइव…

कार्यक्रम में मुख्यातिथि बतौर समाजसेवी मास्टर सतबीर रतेरा, बलियाली गोशाला प्रबंधक दलबीर सिंह ने शिरकत की। भंडारा व जागरण बाबा प्रकाश नाथ महाराज के सानिध्य में हुआ। इस दौरान मंदिर में निर्माणाधीन कार्य के लिए सतबीर रतेरा ने 31 हजार, दलबीर सिंह 7500 रुपये की धनराशि दी। यहां संदीप जांगड़ा, आजाद सांगवान, ईश्वर दहिया, रविन्द्र लोहिया, जयबीर सिंह, गुलाब सिंह, राजकुमार, रामदेव, संजय, विजय कुमार व भाग सिंह उपस्थित थे।

 

खबरें और भी हैं…

.
अंतिम दिन प्रधान पद के लिए 11 तथा पार्षद के लिए हुए 23 नामांकन दाखिल

.

Advertisement