जम्मू-कश्मीर की मुस्लिम लड़की ने गाया राम भजन: पहाड़ी भजन भगवान राम को किया समर्पित; राम आएंगे गाने से प्रेरित है गाना

15
जम्मू-कश्मीर की मुस्लिम लड़की ने गाया राम भजन: पहाड़ी भजन भगवान राम को किया समर्पित; राम आएंगे गाने से प्रेरित है गाना
Advertisement

 

जम्मू-कश्मीर की एक मुस्लिम लड़की ने भगवान राम के लिए एक भजन गाया है। लड़की का बतूल जेहरा है और वह उरी की रहने वाली है। इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चित भजन राम आएंगे से प्रेरित होकर जेहरा ने पहाड़ी भाषा में राम भजन गाया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मुस्लिम समुदाय के लोग भी जेहरा के इस भजन की तारीफ कर रहे हैं।

 

वीडियो देखने के ऊपर फोटो पर क्लिक करें।

गोवा से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट 12 घंटे लेट: गुस्साए पैसेंजर्स एयरक्राफ्ट पार्किंग में बैठे, जमीन पर खाना खाया; एयरलाइंस ने माफी मांगी

.

.

Advertisement