जना का लाभ 31 जनवरी तक: प्रॉपर्टी टैक्स बिल की 400 आपत्तियां आईं; 503 ने ब्याज माफ करवा भरा बिजली बिल

61
Quiz banner
Advertisement

नगर निगम और बिजली निगम के कार्यालयों में शनिवार काे अधिकारियों और कर्मचारियों ने शहरवासियों की सुविधा में काम किए। नगर निगम के कार्यालय में लाेगाें ने प्राॅपर्टी टैक्स के बिलाें की गलतियों से संबंधित करीब 400 आपत्तियां दर्ज कराई। देवीलाल काॅम्प्लेक्स और पालिका बाजार स्थित नगर के दाेनाें कार्यालयों में चल रहे शिविर में शनिवार दाेपहर बाद भीड़ खत्म हाे गई।

सुरक्षा कर्मी होते हैं संस्थान का अभिन्न अंग: विवि की इमेज बिल्डिंग में सुरक्षा कर्मियों का व्यवहार अहम:प्रो.राणा

इनमें इक्का-दुक्का कर्मचारी ही कार्यालयों में माैजूद रहे। दूसरे दिन भी लगे शिविर में केवल समस्याओं काे सुनकर आपत्ति ही दर्ज कराई। वहीं, बिजली निगम के सभी 10 सब डिविजन ऑफिसर (एसडीओ) कार्यालय दिनभर खुले रहे। निगम से मिली जानकारी के अनुसार 503 उपभाेक्ताओं ने अपने बकाया बिलाें का पूरा ब्याज माफ करवाकर मूल राशि जमा कराई।

योजना का लाभ 31 जनवरी तक लें

पानीपत सर्कल एसई डीएस छिकारा ने कहा बताया कि बकाया बिलों पर ब्याज माफी योजना अभी एक बार फिर से 4 दिन के लिए शुरू हुई है। नए आदेशाें के तहत तीसरी बार याेजना 27 से 31 जनवरी के बीच चलाई गई है। इससे पहले एक सितंबर 2022 से 30 नवंबर 2022 तक और दूसरी बार 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलाई गई।

आपत्तियों का समय रहते समाधान करेंगे

नगर निगम कमिश्नर राहुल नरवाल का कहना है कि शिविराें में जितने भी आपत्तियां दर्ज हाेंगी, सभी का समय रहते समाधान कराया जाएगा। शहरवासियों से अपील है कि सभी अपनी आपत्तियां काे दर्ज कराएं। ये सभी आपत्तियां रजिस्टर्ड कराई जा रही हैं, इसलिए सभी का गंभीरता से समाधान कराया जाएगा।

रोहतक में बाइक चोरी,VIDEO: एक मिनट में मोटरसाइकिल चुरा ले गए दो शातिर, CCTV में हुए कैद

257 उपभाेक्ताओं के कनेक्शन काटे

सनाैली राेड सब डिविजन के एसडीओ माेहित दहिया ने बताया कि बकायादार यानी डिफाॅल्टर उपभाेक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने का अभियान भी चलाया। इसमें जिले में करीब 257 उपभाेक्ताओं के कनेक्शन काटे।

 

खबरें और भी हैं…

.
यूएस हाउस पैनल संभावित टिक्कॉक प्रतिबंध पर अगले महीने मतदान करने के लिए: सभी विवरण

.

Advertisement