बिना स्ट्रीट लाइटाें के तैयार किए शहर के आरओबी पर अब स्ट्रीट लाइटें लग पाएंगी। बीएंडआर के मुख्यालय ने स्थानीय स्तर के अधिकारियों काे लेटर लिखकर स्ट्रीट लाइटें लगाने का रास्ता साफ कर दिया है।
शहर का पहला बाे-स्टाइल आरओबी रात में कलरफुल लुक में नजर आएगा। बाे स्टाइल आरओबी के हिस्से पर ये कलरफुल लाइट जल्द लग जाएगी। इसकाे लेकर बीएंडआर ने डेमाे भी किया है। इसके साथ कैमरी राेड आरओबी के बाकी हिस्से और आरयूबी पर स्ट्रीट लाइट लगाएगा। इस काम पर 30 लाख रुपये की लागत आएगी। पाेल ऑक्टेंगल आकर के हाेंगे।
कैमरी राेड आरओबी और आरयूबी का अप्रैल माह में ही उद्घाटन किया था। उस वक्त इस पर काेई स्ट्रीट लाइटें नहीं लगी थीं। हालांकि स्थानीय लाेगाें ने इस मामले काे अधिकारियो व स्थानीय नेताओं के सामने उठाया था। अधिकारियो ने असमर्थता जताई थी कि मुख्यालय के आदेश हैं वे काेई नया पाेल या स्ट्रीट लाइटें नहीं लगा सकते। इसके बाद नेताओं के सामने काॅलाेनीवासियाें ने गुहार लगाई। मामला हाई कमान के संज्ञान में आया ताे फिर उच्च अधिकारियो ने स्ट्रीट लाइटें लगाने काे लेकर अनुमति दी।
आरओबी से आगे निगम सीमा तक भी लगेंगी स्ट्रीट लाइटें
कैमरी राेड आरओबी के आगे भी बीएंडआर स्ट्रीट लाइटें व पाेल लगाएगा। इसकाे लेकर बीएंडआर ने 70 लाख रुपये का एस्टीमेट बनाकर भेजा है। इस एस्टीमेट पर मुख्यालय की अप्रूवल के बाद टेंडर लगाया जाएगा। इसकाे लेकर एडमिनिस्ट्रेटिव अप्रूवल मिल चुकी है। एस्टीमेट अप्रूवल के बाद डीएनआईटी तैयार की जाएगी।
स्ट्रीट लाइटें लगाने के लिए 12 साल से लिखे जा रहे लेटर
स्थानीय लाेगाें द्वारा इस राेड पर स्ट्रीट लाइटें लगाने काे लेकर लंबा संघर्ष किया है। वर्ष 2011 से लाेग कभी बीएंडआर काे ताे कभी नगर निगम काे लगातार लेटर लिख रहे हैं। मगर दाे विभागाें के बीच फंसा मामला सिरे नहीं चढ़ पाया था। आखिर अब बीएंडआर ने इस राेड पर स्ट्रीट लाइट लगाने की सुध ली है।
इस राेड पर स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम जल्द शुरू हाे जाएगा। बाे-स्टाइल पुल पर कलरफुल लाइटें लगेंगी। साथ ही आरओबी व आरयूबी पर ऑक्टेंगल पाेल लगाए जाएंगे। कैमरी राेड पर नगर निगम की सीमा तक भी स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी।”
नवीन कुमार, एक्सईएन बीएंडआर इलेक्ट्रिक विंग।