चोरी की नियत घर में घुसे, मामला दर्ज

195
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,        नगर के रामपुरा रोड स्थित एक घर में चोरी की नियत से कुछ लोग घुस गए लेकिन महिला द्वारा शोर मचाने पर वे भाग गए। पुलिस ने इस संबंध में महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
सफीदों पुलिस को दी शिकायत में नगर की रामपुरा रोड कालोनी निवासी सुखविंद्र कौर ने कहा कि रात को हम सोए हुए थे कि रात करीब 2 बजे अनजान व्यक्ति हमारे मकान पर आए तथा बाहर वाले गेट के ऊपर से फांदकर मकान के अंदर दाखिल होकर ऊपरी मंजिल में छत पर गए। उन्होंने वहां पर रखा इनवर्टर व बैटरा खोला तथा फिर वापिस आकर ऊपरी मंजिल के दरवाजे पर लगे लॉक को तोडऩे लगे।
शोर सुनकर मैंने शोर मचाया तथा पड़ोसियों व डायल 112 को फोन किया। शोर की आवाज सुनकर वे लोग भाग गए। उसने कहा कि नवंबर 2016 में भी मेरे मकान में से चोर सोना-चांदी, पैसे व कपडे चुर ले गए थे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादस की धारा 451 के तहते मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement