गुरुग्राम में BSF भर्ती में फिर फर्जीवाड़ा: दूसरे की जगह टेस्ट देने आया युवक काबू; सिस्टम में मिले दूसरे के फिंगर प्रिंट

41
App Install Banner
Advertisement

हरियाणा के गुरुग्राम के बीएसएफ भोंडसी में आयोजित भर्ती परीक्षा में एक बड़ा फिर फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां एक युवक को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। इसको लेकर BSF की 95 बटालियन के प्रोसिडिंग ऑफिसर की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है।

हिसार में महिला चोरों ने चुराए 50 सूट: स्कॉर्पियो में सवार होकर पहुंची थी; पहले 2 और फिर 3 लेडिज दुकान में पहुंची

ऑफिसर के मुताबिक BSF में सिटी पद के लिए भर्ती परीक्षा चल रही है। आरोप है कि मंगलवार दोपहर के समय एक अभ्यर्थी यूपी फिरोजाबाद निवासी आकाश कुमार का फिजिकल टेस्ट होने के बाद जब बायोमेट्रिक लेने लगे तो सिस्टम में पहले से फिंगर प्रिंट मौजूद थे। यह फिंगर प्रिंट सौरव नामक युवक के नाम से पहले से सिस्टम में था। वह भी भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थी रहा है और 23 जून को उसका फिंगर प्रिंट सिस्टम में आया है।

आरोपी को भेजा जेल

इसके बाद आरोपी को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस पीआरओ सुभाष बोकन के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

पहले भी हो चुका है बीएसएफ में फर्जीवाड़ा

प्रोसिडिंग ऑफिसर के मुताबिक यह कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी दो बार ऐसे ही फर्जी अभ्यर्थियों को काबू किया जा चुका है जिनके फिंगर प्रिंट दूसरे व्यक्ति के नाम के साथ पहले ही अपलोड मिले है। उनके खिलाफ भी मामला दर्ज कर कार्यवाही सुचारु रूप से कार्रवाई चालू है।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Advertisement