मानेसर के भीष्म मंदिर में महापंचायत के दौरान जुटे हिंदू संगठनों के सदस्य।
हरियाणा में गुरुग्राम में गौरक्षक मोनू मानेसर के गांव मानेसर स्थित भीष्म मंदिर में हिंदू संगठनों की महापंचायत हो रही है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक यह महापंचायत राजस्थान के नासिर-जुनैद हत्याकांड और नूंह हिंसा के आरोपी मोनू मानेसर के समर्थन में हो रही है।
जिसमें नूंह हिंसा के दूसरे आरोपी कांग्रेस विधायक मामन खान को मंगलवार को मिली रिहाई का भी रोष जताया जा रहा है। कुछ दिन पहले VHP की मीटिंग में इमरान नाम के संदिग्ध युवक के मिलने के बाद महापंचायत में पत्रकारों समेत सभी बाहरी लोगों को एंट्री नहीं दी गई है।
गुरुग्राम के गांव मानेसर स्थित इसी मंदिर में हिंदू संगठनों की महापंचायत हो रही है।
15 दिन बाद जेल से रिहा हुए मामन खान
कांग्रेस MLA मामन खान को 31 जुलाई को हुई नूंह हिंसा के आरोप में पकड़ा गया था। 2 दिन के रिमांड के बाद मामन खान को जेल भेज दिया गया था। मामन के खिलाफ कुल 4 केस दर्ज हुए थे। जिनमें 2 केस में पहले जमानत मिली थी। मंगलवार को बाकी 2 केस में भी मामन को 18 अक्टूबर तक सशर्त अंतरिम जमानत मिल गई। देर रात उन्हें नूंह जेल से रिहा कर दिया गया। मामन पर आरोप है कि वह हिंसा फैलाने वालों के टच में थे। इसके अलावा पुलिस ने हिंसा की जगहों पर उनकी लोकेशन मिलने का भी दावा किया था।
फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस के विधायक मामन खान मंगलवार देर शाम जेल से रिहा हुए।
मोनू मानेसर राजस्थान पुलिस के हवाले
मोनू मानेसर को भी नूंह हिंसा के केस में पकड़ा गया था। उस पर आरोप था कि हिंसा के बाद जब दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकालने की घोषणा हुई तो उसने भड़काऊ पोस्ट की थी। नूंह पुलिस ने उसे गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। जिसके बाद उसी दिन कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे जेल भेजा तो उसी वक्त राजस्थान पुलिस भी पहुंच गई। राजस्थान में मोनू भरतपुर के घाटमिका गांव के नासिर-जुनैद हत्याकांड का आरोपी है। राजस्थान पुलिस ने उसका ट्रांजिट रिमांड लिया और उसे राजस्थान ले गई। मोनू मानेसर ने भी राजस्थान की कामां कोर्ट से जमानत मांगी थी लेकिन वह खारिज हो गई।
मोनू मानेसर को गिरफ्तार करने के बाद नूंह पुलिस ने उसी दिन कोर्ट में पेश किया था। जिसे जेल भेजने के आदेश आते ही राजस्थान पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई।
.