गुरुग्राम में हिंदू संगठनों की महापंचायत: मोनू मानेसर के गांव में हो रही; नूंह हिंसा आरोपी कांग्रेस MLA मामन खान की रिहाई का विरोध

 

मानेसर के भीष्म मंदिर में महापंचायत के दौरान जुटे हिंदू संगठनों के सदस्य।

मैं मालेगांव विस्फोट के बारे में कुछ नहीं जानती: एनआईए कोर्ट में सांसद प्रज्ञा का जवाब; घायलों के बयान सुनकर साध्वी भावुक हुईं

हरियाणा में गुरुग्राम में गौरक्षक मोनू मानेसर के गांव मानेसर स्थित भीष्म मंदिर में हिंदू संगठनों की महापंचायत हो रही है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक यह महापंचायत राजस्थान के नासिर-जुनैद हत्याकांड और नूंह हिंसा के आरोपी मोनू मानेसर के समर्थन में हो रही है।

 

जिसमें नूंह हिंसा के दूसरे आरोपी कांग्रेस विधायक मामन खान को मंगलवार को मिली रिहाई का भी रोष जताया जा रहा है। कुछ दिन पहले VHP की मीटिंग में इमरान नाम के संदिग्ध युवक के मिलने के बाद महापंचायत में पत्रकारों समेत सभी बाहरी लोगों को एंट्री नहीं दी गई है।

गुरुग्राम के गांव मानेसर स्थित इसी मंदिर में हिंदू संगठनों की महापंचायत हो रही है।

गुरुग्राम के गांव मानेसर स्थित इसी मंदिर में हिंदू संगठनों की महापंचायत हो रही है।

Hangzhou Asian Games: India go past best ever Asiad medal tally, bettering previous high from 2018 in Indonesia

15 दिन बाद जेल से रिहा हुए मामन खान
कांग्रेस MLA मामन खान को 31 जुलाई को हुई नूंह हिंसा के आरोप में पकड़ा गया था। 2 दिन के रिमांड के बाद मामन खान को जेल भेज दिया गया था। मामन के खिलाफ कुल 4 केस दर्ज हुए थे। जिनमें 2 केस में पहले जमानत मिली थी। मंगलवार को बाकी 2 केस में भी मामन को 18 अक्टूबर तक सशर्त अंतरिम जमानत मिल गई। देर रात उन्हें नूंह जेल से रिहा कर दिया गया। मामन पर आरोप है कि वह हिंसा फैलाने वालों के टच में थे। इसके अलावा पुलिस ने हिंसा की जगहों पर उनकी लोकेशन मिलने का भी दावा किया था।

फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस के विधायक मामन खान मंगलवार देर शाम जेल से रिहा हुए।

फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस के विधायक मामन खान मंगलवार देर शाम जेल से रिहा हुए।

मोनू मानेसर राजस्थान पुलिस के हवाले
मोनू मानेसर को भी नूंह हिंसा के केस में पकड़ा गया था। उस पर आरोप था कि हिंसा के बाद जब दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकालने की घोषणा हुई तो उसने भड़काऊ पोस्ट की थी। नूंह पुलिस ने उसे गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। जिसके बाद उसी दिन कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे जेल भेजा तो उसी वक्त राजस्थान पुलिस भी पहुंच गई। राजस्थान में मोनू भरतपुर के घाटमिका गांव के नासिर-जुनैद हत्याकांड का आरोपी है। राजस्थान पुलिस ने उसका ट्रांजिट रिमांड लिया और उसे राजस्थान ले गई। मोनू मानेसर ने भी राजस्थान की कामां कोर्ट से जमानत मांगी थी लेकिन वह खारिज हो गई।

सोनाली फोगाट मर्डर केस में हिसार पहुंची CBI टीम: लॉकर खोलकर ले गई सामान; परिवार का आरोप- उनसे डिटेल छिपाई जा रही

मोनू मानेसर को गिरफ्तार करने के बाद नूंह पुलिस ने उसी दिन कोर्ट में पेश किया था। जिसे जेल भेजने के आदेश आते ही राजस्थान पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई।

मोनू मानेसर को गिरफ्तार करने के बाद नूंह पुलिस ने उसी दिन कोर्ट में पेश किया था। जिसे जेल भेजने के आदेश आते ही राजस्थान पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई।

 

खबरें और भी हैं…

.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!