गुरुग्राम में झुग्गियों में भीषण आग लगी: सेक्टर-5 और 29 में आगजनी, 15-20 मकान और सामान जलकर राख, एक जगह 3 लोग भी झुलसे

50
Quiz banner
Advertisement

हरियाणा के गुरुग्राम शहर में सोमवार सुबह एक घर और झुग्गियों में भीषण आग लग गई। एक जगह आग में झुलसने से 3 लोग घायल हुए। वहीं दूसरी जगह 15 से 20 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। इनमें रखा सामान भी जल गया। दोनों जगहों पर करीब 6 दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई।

नूंह में शराब के नशे में आयुष डॉक्टर का हंगामा: मोबाइल यूनिट में चीलावली से लापता; भोगीपुर में पड़ा मिला, पुलिस को सौंपा

एक जगह घर में आग लगने की घटना
मिली जानकारी के अनुसार, पहली घटना सोमवार सुबह सेक्टर-5 की है, जहां एक परिवार के 3 लोग आगजनी की घटना में घायल हो गए। दूसरी घटना तकरीबन 11 बजे सेक्टर-29 की है, जहां वाटर पार्क के पास बनी तकरीबन 15 से 20 झुग्गियों में आग लग गई। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई।

लोगों से एहतियात बरतने की अपील
करीब 6 दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक झुग्गियों में रखा समान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। अब दमकल विभाग आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुट गया है। वहीं लोगों से एहतियात बरतने की अपील की गई है।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Advertisement