हरियाणा के गुरुग्राम शहर में सोमवार सुबह एक घर और झुग्गियों में भीषण आग लग गई। एक जगह आग में झुलसने से 3 लोग घायल हुए। वहीं दूसरी जगह 15 से 20 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। इनमें रखा सामान भी जल गया। दोनों जगहों पर करीब 6 दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई।
एक जगह घर में आग लगने की घटना
मिली जानकारी के अनुसार, पहली घटना सोमवार सुबह सेक्टर-5 की है, जहां एक परिवार के 3 लोग आगजनी की घटना में घायल हो गए। दूसरी घटना तकरीबन 11 बजे सेक्टर-29 की है, जहां वाटर पार्क के पास बनी तकरीबन 15 से 20 झुग्गियों में आग लग गई। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई।
लोगों से एहतियात बरतने की अपील
करीब 6 दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक झुग्गियों में रखा समान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। अब दमकल विभाग आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुट गया है। वहीं लोगों से एहतियात बरतने की अपील की गई है।
.