पंचकूला पुलिस की पीसीआर वीरवार को सेक्टर 20-21 में डिवाइडिंग रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई। पीसीआर में तैनात ईएसआई रामगोपाल की इस हादसे में मौत हो गई। गाड़ी अनियंत्रित होने का कारण टायर का फटना बताया जा रहा है। घटना के समय जिप्सी को ड्राइवर होमगार्ड जगमाल सिंह चला रहा था। दोनों पीर मुच्छला की ओर जा रहे थे। घटना शाम सवा पांच बजे की है।
जानकारी अनुसार पीसीआर पर तैनात रामपाल और जगमाल सिंह रूटीन गश्त कर रहे थे। इसी दौरान टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी पलटते ही ईएसआई रामगोपाल के सिर पर चोटें लगी। उसे पंचकूला के सेक्टर 6 में सिविल अस्पताल में ले गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। जबकि होमगार्ड जगमाल को मामलूी चोटें ही लगी। पंचकूला सेक्टर 5 के एसएचओ सुखबीर सिंह ने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है। गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी है। शुक्रवार को मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
गांव रत्ताखेड़ा में जोहड़ का गंदा पानी गलियों व घरों में घुसा
.