स्कूल प्रबंधन ने दोनों खिलाडिय़ों का किया अभिनंदन
एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव मुआना स्थित महाराणा प्रताप स्कूल में राज्य स्तरीय खेलों में प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों अर्जुन व वीरेन का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बता दें कि अंबाला के एसडी कालेज में आयोजित हुई प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिता में खो-खो में अर्जुन व लांग जंप में वीरेन से द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
प्रदेश के नागरिकों के लिए रामबाण साबित होगी चिरायु योजना: विजयपाल सिंह
इस समारोह में बतौर मुख्यातिथि पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष अमरपाल राणा ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के निदेशक अजय राणा ने की। वहीं समाजसेवी हवा सिंह खैंची, प्रधानाचार्य सतीश कुमार, कोचख् पवन कुमार व प्रवीण प्रजापति विशेष रूप से मौजूद थे। अपने संबोधन में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलों का महत्व अधिक है।
पंचकूला में HSSC के 3 कर्मियों पर FIR: चपरासी लगवाने के नाम पर 4 लाख रुपए हड़पे; 12 लाख में किया सौदा
खेलों से विद्यार्थियों में अनुशासन, प्रतिस्पर्धा, परिश्रम की भावना भी उत्पन्न होती है, जो बच्चों को अपने जीवन के लक्ष्य को हासिल करने में सार्थक सिद्ध होती है। उन्होंने कहा कि विजेता बच्चों अर्जुन व वीरेन ने सफीदों हलके व स्कूल का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है। जिसके लिए बच्चे, अभिभावक व शिक्षकगण बधाई के पात्र हैं।