कैथल में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर विवाद: कल शिक्षा मंत्री करेंगे अनावरण; राजपूत समाज विरोध में उतरा, हिंदू लिखने की मांग

65
App Install Banner
Advertisement

 

राजपूत समाज के लोग रणनीति बनाने में लगे हैं।

हरियाणा के कैथल में ढांड रोड स्थित चौक पर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण से पहले विवाद खड़ा हो गया है। गुरुवार को शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर इस प्रतिमा का अनावरण करने आएंगे। इससे पहले बुधवार को राजपूत समाज के लोगों ने धरना देने की चेतावनी दे दी है। बैठक में अन्य जिलों करनाल, यमुनानगर और अंबाला से भी राजपूत समाज के लोग पहुंचे हैं।

कैथल में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर विवाद: कल शिक्षा मंत्री करेंगे अनावरण; राजपूत समाज विरोध में उतरा, हिंदू लिखने की मांग

 

हनुमान वाटिका में एकत्रित हुए राजपूत चर्चा करते हुए।

हनुमान वाटिका में एकत्रित हुए राजपूत चर्चा करते हुए।

राजपूत समाज के लोग बुधवार को हनुमान वाटिका में एकत्रित हुए हैं। विवाद की स्थिति को देखते हुए चौक को छावनी ने तब्दील कर दिया है। गौरतलब है गुरुवार को कंवरपाल गुर्जर प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचेगे। फिलहाल राजपूत समाज के लोग हनुमान वाटिका स्थित हाल में अपनी रणनीति बना रहे हैं। समाज के लोगों का कहना है कि वे प्रतिमा पर केवल हिंदू लिखवाने की मांग कर रहे हैं।

Apple iPhone 16 Pro Max के 2024 में ‘सुपर’ टेलीफोटो कैमरे के साथ आने की संभावना: और जानें –

चौक पर पुलिस तैनात कर दी गई है।

चौक पर पुलिस तैनात कर दी गई है।

यह है विवाद

गुर्जर समाज की मांग पर सरकार ने ढांड रोड पर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा लगाई है। इस प्रतिमा पर सम्राट मिहिर भोज के आगे गुर्जर शब्द लिखा गया है। राजपूत समाज इस गुर्जर शब्द को हटा हिन्दू लिखने की मांग कर रहा है। इसको लेकर ही दो पक्षों में विवाद की स्थिति बनी है।

 

खबरें और भी हैं…

.
पेंटागन के लिए भेजे गए गुप्त अमेरिकी सैन्य ईमेल सरल टाइपो के कारण माली में उपयोगकर्ताओं के लिए पुनर्निर्देशित हो गए –

.

Advertisement