केआर डीएवी स्कूल में हुआ लाइट एंड साउंड शो हिंद दी चादर आयोजित

310
Advertisement

गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान हम सबके लिए प्रेरणादायी: विजयपाल सिंह

एस• के• मित्तल
सफीदों, गुरु तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी के तत्वावधान में नगर के कलीराम डीएवी स्कूल में लाइट एंड साउंड शो हिंद दी चादर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट विजयपाल सिंह आहलुवालिया ने शिरकत की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएवी संस्थाओं के क्षेत्रिय निदेशक डा. धर्मदेव विद्यार्थी व प्राचार्या रश्मि विद्यार्थी ने की। इस मौके पर कार्यकारी बीईओ दलबीर मलिक, शिक्षाविद् नरेश सिंह बराड़, पूर्व नगर पालिका प्रधान राकेश जैन व समाजसेविका उषा बराड़ विशेष रूप से मौजूद थीं। अतिथियों एवं गण्यमान्य लोगों ने गुरु तेग बहादुर के प्रति अपनी शुभांजलि भेंट की। अपने संबोधन में मुख्यातिथि एडवोकेट विजयपाल सिंह ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी के जीवन पर आधारित लाइट एंड साउंड शो कार्यक्रम बच्चों में देशभक्ति व धर्म भक्ति की भावना भरने में मील का पत्थर साबित होगा। इस प्रकार के कार्यक्रम हमें अपने इतिहास के गौरव से रूबरू करवाते हैं।

आगजनी से हुए फसल में नुकसान को लेकर उपायुक्त ने खरल, पीपलथा व ढ़ाबी टेक सिंह का किया दौरा

वहीं आम जनता व बच्चों को देश व धर्म से जुडऩे का संदेश देते हैं। गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान हम सबके लिए प्रेरणादायी है। सामाजिक कार्यों में अध्यापकों के साथ-साथ अभिभावकों का योगदान बच्चों को सही रास्ता दिखा सकता है। स्कूल निदेशक डा. धर्मदेव विद्यार्थी व प्राचार्या रश्मि विद्यार्थी ने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ-साथ आदर्श बालक का गुण व्यवहार कुशल व संस्कारवान बनना है। वैदिक हवन यज्ञ व मंत्रों की शक्ति को समझना तथा विज्ञान व वैदिक ज्ञान दोनों को साथ लेकर चलना आधुनिक युग की आवश्यकता है। इस मौके पर उपस्थित लोगों को डा. धर्मदेव विद्यार्थी द्वारा लिखित पुस्तक वीर बाल दिवस गाथा व कोरोना वीरों की कहानियां बांटी गई। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की कक्षा तीसरी से नौवीं और 11वीं के 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेने वाले तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 230 विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Advertisement