आदमपुर के कांग्रेसी विधायक कुलदीप बिश्नोई को वाट्सएप पर एसएमएस भेज कर धमकी दी। कुलदीप ने इस संबंध में आदमपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बाबा काला पूरण पुरी की हत्या का खुलासा: गेट न खोलने पर बौखलाए तीनों युवकों ने की थी बाबा की हत्या
मंगलवार को कुलदीप बिश्नोई को वाट्सएप पर दोपहर 2 बजे मैसेज आया। आरोपी ने बिश्नोई को कहा कि तुम्हारी वजह से पूरा समाज बदनाम हो रहा है। समय रहते हुए सुधर जा। नहीं तो जैसे सिद्धू मूसेवाला के साथ हुआ है, वैसे ही तुम्हारे साथ होगा। तुम जैसे पीरजादे गैंग के सरगना बने हुए है। तुझे कुत्ते की मौत मारेंगे, तू कब तक समाज को नोचता रहेगा।
कुछ महीने पहले भी दी गई थी धमकी
कुलदीप को कुछ महीने पहले भी धमकी दी गई थी। आरोपी ने एक करोड़ की फिरौती मांगी थी। धमकी के बाद कुलदीप बिश्नोई की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। पुलिस में शिकायत देने के बाद जांच में आरोपी राजस्थान का निकला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। इससे पहले पिछले साल भी कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को धमकी मिली थी।