कुरुक्षेत्र के वर्धा मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के द्वारा 10 फरवरी को इंद्री में लगेगा स्वास्थ्य जांच शिविर

197
Advertisement

कुरुक्षेत्र के वर्धा मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के द्वारा 10 फरवरी को इंद्री में लगेगा स्वास्थ्य जांच  शिविर 

 
 

इन्द्री ||(NIRMAL SANDHU) कुरुक्षेत्र के वर्धा मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के द्वारा 10 फरवरी दिन शुक्रवार को इंद्री के रामलीला ग्राउंड में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।   इस स्वास्थ्य शिविर में रक्तचाप, ऑक्सीजन की जांच तापमान और कार्डियक, हार्ट मॉनिटरिंग सामान्य सर्जरी जांच, सामान्य नेत्र रोग जांच ब्लड प्रेशर,  ब्लड शुगर, स्त्री रोग संबंधी जांच कैंसर और अन्य बीमारियों के संकेतों की भी जांच की जाएगी । समाजसेवी गुरुदेव विनायक व काला वोहरा ने बताया कि यह शिविर सुबह 10:00 बजे से लेकर के 3:00 बजे तक जारी रहेगा और बिल्कुल निशुल्क रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह इस शिविर में अधिक से अधिक हिस्सा ले करके अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं ताकि  यदि कोई हमारे शरीर में किसी प्रकार की बीमारी है उसके बारे में हम समय रहते इलाज करवा सके।

Advertisement