Advertisement
एस• के• मित्तल
जींद, जिला खाद्य पूर्ति नियंत्रक निशांत राठी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा मास फरवरी 2023 के राशन वितरण की अवधि 8 मार्च तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत अब लाभार्थी फरवरी माह का राशन अपने गांव, वार्ड के नजदीकी डिपूधारक पर जाकर 8 मार्च तक ले सकता है।
डीएफएससी निशांत राठी ने बताया जिला में डिपूधारकों के पास बकाया 41 क्विंटल बाजरे व 9095.67 क्विंटल गेहूं का पहले आओ- पहले पाओ के आधार पर एएवाई कार्डधारकों को 17 किलोग्राम बाजरा व 18 किलोग्राम गेहूं नि: शुल्क, बीपीएल कार्ड धारकों को 2.5 किलोग्राम बाजरा प्रति सदस्य व 2.5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य नि: शुल्क वितरित की जाएगी।
इसके अतिरिक्त बीपीएल, एएवाई कार्डधारकों को एक किलोग्राम चीनी साढ़े 13 रुपए प्रति किलोग्राम दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी लाभार्थी को राशन वितरण के सबंधं में कोई शिकायत है तो वह सम्बन्धित क्षेत्र के सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी, निरीक्षक, उप- निरीक्षक खाद्य एवं पूर्ति अथवा जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक के कार्यालय में या मुख्यालय पर उपस्थित राज्य उपभोक्ता सहायता केन्द्र के टोल फ्री नम्बर 1800-180-2087, 1967 बीएसएनएल पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।
Follow us on Google News:-
Advertisement