कांग्रेसी सांसदों का केंद्र सरकार पर तंज: बोले; किसानों के खिलाफ बोला गया शब्द आंदोलनजीवी संसदीय- जुमलाजीवी अब संसदीय

 

 

 

केंद्र सरकार ने संसद में कुछ शब्द भ्रष्ट,शर्म, पांखड, जुमलाजीवी जैसे शब्दों को असंसदीय घोषित कर दिया है। इस पर हरियाणा के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा और तोशाम की विधायक किरण चौधरी ने सरकार पर तंज कसा है। दीपेंद्र हुड्‌डा ने ट्वीट किया कि किसानों के संघर्ष को अपमानित करने के लिए बोला गया शब्द आंदोलनजीवी संसदीय है, पर सरकार का चरित्र उजागर करने वाला शब्द जुमलाजीवी अब असंसदीय है। संसद में बैन है। असत्य, अहंकार, दोहरा चरित्र, धोखा, भ्रष्ट आदि भी अब असंसदीय है। अब सरकार पर आरोप पर चर्चा नहीं होगी।

केरल अपनी इंटरनेट सेवा K-Fon रखने वाला पहला राज्य बना, सभी विवरण यहाँ

 

दीपेंद्र हुड्‌डा का ट्वीट

दीपेंद्र हुड्‌डा का ट्वीट

वहीं रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया ये न्यू इंडिया है। अपनी खूबियां, साहेब को बखूबी पता है। तोशाम विधायक किरण चौधरी ने कहा कि सड़कों पर आवजा उठाएं तो लाठी डंडों व वाटर कैनन से आवाज दबाते हैं, औरसंसद में आवाज उठाएं तो शब्दों पर बैन लगाते हैं। लेकिन जनहित में लड़ाई सड़क से सदन तक जारी रहेगी।

 

खबरें और भी हैं…

.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!