Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने करीब एक साल बाद दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को गांव बहादुरगढ़ निवासी आरती ने अपने पति रविन्द्र, सास कलावती, देवर जीता व अमित के खिलाफ शिकायत देकर कहा कि मेरी शादी पांच साल पहले रविंद्र से हुई थी।
सफीदों, सफीदों पुलिस ने करीब एक साल बाद दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को गांव बहादुरगढ़ निवासी आरती ने अपने पति रविन्द्र, सास कलावती, देवर जीता व अमित के खिलाफ शिकायत देकर कहा कि मेरी शादी पांच साल पहले रविंद्र से हुई थी।
आरोपी मेरे साथ मायके से दहेज लाने के लिए प्रताडि़त करते है। वे मेरे साथ गाली-गलौच व मारपिटाई करते है। 18 फरवरी 2022 को सवेरे मेरे साथ उक्त आरोपियों ने साथ मार पिटाई की और मुझे घर के अंदर बंद कर दिया। उसके बाद मैने अपने मायके में फोन करके बताया तो मेरे मायके वाले मुझे लेने के लिए मेरी ससुराल गए तो उनके साथ भी उन्होंने गाली-गलौच की और फोन करके कुछ गुंडो को बुला लिया।
गांव के लोगों द्वारा बीच बचाव करके मेरे मायको वालो ने मुझे आरोपियों के चंगुल से छुड़वाया और मुझे अपने साथ मेरे मायके ले आये। उसका पति उसके सभी गहने मुझसे छीन चुका है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 498, 323, 406, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement