हरियाणा के जिले करनाल के के मेरठ रोड पर एक लुटेरे ने दो पेट्रोल पंप पर फायरिंग कर सनसनी फैला दी। CM सिटी में हुई इस घटना से पेट्रोल पंप संचालकों में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि एक सेल्समैन के कंधे पर गोली लगी है और एक ट्रक ड्राइवर को भी गोली लगी है। जिनको करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीमें हरकत में आ गई और घटनास्थल पर पहुंची, जहां उन्होंने CCTV कैमरा को भी खंगाला और आसपास के लोगों से पूछताछ की।
हिसार सासंद आज सुनेंगे जनसमस्या: उप चुनाव और पंचायती चुनावों के बाद पहली बार लगा रहे दरबार
मौके पर पडा गोली का खोल।
मंगलवार देर शाम की घटना
जानकारी के अनुसार मंगलवार को स्कूटी पर सवार इस नकाबपोश लुटेरे ने दो पेट्रोल पंप पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। लुटेरा लूट के इरादे से इन पेट्रोल पंपों पर पहुंचा था। बताया जा रहा है कि पहले इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर वह पहुंचा, जहां उसने लूट के इरादे से फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन जब कैश नही मिला तो वह फायरिंग करता हुआ मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है यहां एक ट्रक चालक को गोली लगी है। इसके बाद लुटेरा आधा किलोमीटर दूर एक दूसरे पेट्रोल पंप पर पहुंचता है, जहां पर वह फायरिंग शुरू कर देता है। लुटेरे ने महाराजा फ्यूल सेंटर करनाल के इस पेट्रोल पंप पर गल्ले को खंगाला और फायरिंग करने के बाद यहां से फरार हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस।
कैश की नहीं हो पाई अबतब पुष्टि
गल्ले में कितना कैश था, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। फायरिंग की घटना ने सीएम सिटी में सनसनी फैला दी। पुलिस व CIA की टीम तुरंत हरकत में आ गई। मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने FSL की टीम ने साक्ष्य जुटाए और CCTV कैमरों को खंगाला। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि चारो तरफ नाकेबंदी कर दी गईं है और पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में है। दो पेट्रोल पंप पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया हैं और जिसमे एक सेल्समैन और एक ट्रक ड्राइवर घायल हुआ है। जिनको करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।