हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीण।
हरियाणा के जिले करनाल के कमालपुर गांव में आसमानी बिजली ने एक युवक की जान लील ली। युवक अपनी माँ के साथ खेतों में धान की रोपाई करने लिए गया था। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल भेज दिया।
मृतक पवन कुमार 18 वर्ष का था और कमालपुर गांव का ही रहने वाला था। रविवार को वह अपनी माँ के साथ खेतों की तरफ चला गया था। सुबह से ही बारिश हो रही थी। आसमान में काले बादल छाए हुए थे। तभी आसमान में बादलों की जोरदार गर्जना हुई और कड़कड़ाती बिजली पवन पर आ गिरी। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल
दर्दनाक मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो चुका है। मृतक की माँ अपने बेटे को याद करके रो रही है। ग्रामीण भी मृतक के परिजनों को दिलासा देने के लिए पहुंच रहे है।
इस खेत में हुआ था हदसा।
होनहार था मृतक पवन
गांव के सरपंच सुल्तान सिंह, मूलचंद, हरजिंदर हरिचन्द, मानसिंह, लालचंद व हरिराम ने बताया कि युवक परिवार में काफी होनहार था। वह अक्सर हर कार्य मे सहयोग करता था। मां अब उस पल को कोस रही हैं, जब वह बेटे को लेकर खेत पर गई थी।
मैं एक किला दूर ही खड़ा था
मृतक के चाचा हरिचंद ने बताया कि वह भी एक किला दूर काम कर रहा था। अचानक आसमानी बिजली गिरी और नीचे धमाका हुआ। काफी ऊंचाई तक खेत का पानी भी उछल गया, जिसके बाद उसे अपना भतीजा नजर नहीं आया। जब उसने पास आकर देखा तो आसमानी बिजली गिरने से उसके भतीजे पवन की मौत हो चुकी थी।
आज होगा पोस्टमार्टम
बुटाना थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। जिसको करनाल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। आज शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया।