करनाल का गोल्डन ब्वॉय गोल्ड की और अग्रसर: नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में अनीश का दबदबा बरकरार, 9 को फाइनल मुकाबला

हरियाणा के जिले करनाल का गोल्डन ब्वॉय शूटर अनीश भनवाला ने एक बार फिर 25 मीटर फायर पिस्टल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल की और अग्रसर है। भोपाल में आयोजित 65वीं राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप में अनीश ने अपने बेहतर प्रदर्शन को दोहराते हुए सोमवार देर शाम को पहले राउंड में 296/300 के स्कोर के साथ में पहले स्थान पर रहने का अपना दबदबा कायम रखा। अब दूसरा राउंड 8 दिसंबर को होगा। दूसरे राउंड के बाद 9 दिसंबर को फाइनल मुकाबला होगा। इस चैंपियनशिप में भी प्रदेश को उम्मीद है कि अनीश ही गोल्ड मेडल पर कब्जा करेगा।

हरियाणा की फरार महिला सरपंच ने लगाई जमानत याचिका: 7 दिसंबर को सुनवाई; शिकायकर्ता ने बर्खास्ती को लेकर DC को सौंपी शिकायत

बता दे कि बीती 20 नवंबर से अनीश इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए गए हैं। शेड्यूल के अनुसार पांच दिसंबर की शाम 8 बजे 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल का पहला राउंड करवाया गया है। जिसमें देशभर के 170 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। पहले राउंड में सभी खिलाड़ियों को पराजित करते हुए पहले स्थान पर रहे।

गोल्डन ब्वॉय अनीश की फाइल फोटो।

गोल्डन ब्वॉय अनीश की फाइल फोटो।

गोल्ड जीतने का रहता है लक्ष्य

शूटर अनीश भनवाला के पिता जगपाल के अनुसार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों में अनीश का केवल और केवल गोल्ड जीतने का लक्ष्य रहता है। इससे पहले 18 मई 2022 में जूनियर विश्व कप के दौरान अनीश ने भारत के नाम गोल्ड जीत कर हरियाणा की शान बढ़ाई है। जर्मनी के सुहल में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल से टीम इवेंट में गोल्ड और मिक्स टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। वहीं जूनियर विश्व कप में जीत से पहले 25 फरवरी 2022 को अनीश ने मिस्र के कोहिरा में इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स विश्व चैंपियनशिप के मुकाबलों में टीम और मिक्स इवेंट में अनीश ने गोल्ड जीता था। अक्टूबर 2021 में ISSF जूनियर विश्व चैंपियनशिप में शूटर अनीश गोल्ड और ब्रांज मेडल जीत चुका हैं।

भारत विकास परिषद द्वारा प्रांत स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित

बच्चों को शूटिंग में कामयाब बनाने के लिए पिता ने छोड़ी वकालत

​​​​​​​बता दें कि अनीश का जन्म 26 सितंबर 2002 को सोनीपत के गांव भनवाला में हुआ था। उसके पिता जगपाल सिंह पेशे से वकील थे। बाद में उनके पिता अपने परिवार को लेकर करनाल के कर्ण विहार में रहने लगे। पिता ने अपने बेटे को शूटिंग में कामयाब बनाने के लिए वकालत तक छोड़ दी। उसके बाद जगमाल अपने बेटे अनीश व बेटी मुस्कान को शूटिंग में कामयाब करने में लग गए। मुस्कान ने भी अंतरराष्ट्रीय शूटिंग में मेडल जीते हैं।

अनीश भनवाला की फाइल फोटो।

अनीश भनवाला की फाइल फोटो।

8 साल की उम्र से शूटिंग सीखना किया था शुरू

​​​​​​​भीम अवार्डी एवं गोल्डन ब्वॉय अनीश भनवाला ने 8 साल की उम्र में शूटिंग सीखना शुरू किया था और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 15 वर्ष की उम्र में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने के बाद वह सुर्खियों में आए। उन्होंने ISSF जूनियर विश्व चैम्पियनशिप-2017 सुहल में दो स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य जीता। इसी वर्ष अगस्त माह में सुहलर कप शूटिंग प्रतियोगिता में दो कांस्य पदक जीते।

विश्व रिकॉड बनाकर बजाया काबिलियत का डंका

25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल इवेंट में अनीश ने 579/600 स्कोर करके विश्व रिकॉर्ड बनाकर काबिलियत का डंका बजाया। साथ ही राष्ट्रमंडल खेल-2018 में 15 साल की उम्र में अनीश भारत के लिए स्वर्ण पदक जीत सबसे कम उम्र के भारतीय मेडल विजेता बन गए। अनीश ISSF विश्व चैंपियनशिप-2018 सिडनी में आयोजित 25 मीटर जूनियर रेपिड शूटिंग में भी गोल्ड मेडल हासिल कर चुके हैं।

 

खबरें और भी हैं…

.रेवाड़ी में बंद मकान में चोरी: परिवार यूपी गया था; पीछे से चोरों ने लाखों के आभूषण चोरी किए

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!