कबड्डी में बेंगलुरु टीम ने हैदराबाद व गुजरात टीम ने 10 अंकों से मुंबई को हराया

एस• के • मित्तल 
सफीदों,        नगर की नई अनाज मंडी में चल रहे जस्ट कबड्डी सीजन-11 में 65 वर्ग भार टीमों की बीच मैच खेल गए। जिसमें पहला मैच में बेंगलुुरु टीम ने 36-26 अंकों के आंकड़े में 10 अंक से हैदराबाद टीम को हराया। दूसरे मैच में गुजरात टीम ने 41-31 के आंकड़े में 10 अंक से मुंबई टीम को हराया। वहीं तीसरे मैच में तमिलनाडु टीम ने 36-24 अंक के आंकड़े में 12 अंक से कोलकता टीम को हराया।
प्रतियोगिता में राइटर एवं कलाकार एंडी दहिया, सिंगर मनीष मस्त व मॉडल मुस्कान चौहान ने शिरकत करके अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी। जस्ट कबड्डी सीईओ सोहन लाल ने बताया कि तीनों मैचों में मैन ऑफ दा मैच सीताराम बेंगलुरु, नितीन गुजरात व मनीष मनीष तमिलनाडू को चुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!