एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों उपमंडल के गांव सिंघाना के दो युवक विक्की और राहुल हरिद्वार से 121 लीटर गंगाजल लाकर एक रिकार्ड कायम करते हुए बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान को भी आगे बढ़ाने का कार्य किया है। बेटियों के प्रति दोनों युवकों के प्रयासों की चहुंओर प्रशंसा हो रही है। विक्की और राहुल कांवड़ लेकर 7 जुलाई को सुबह साढ़े 6 बजे हरिद्वार से 7 तारीख को चले थे।
सफीदों, सफीदों उपमंडल के गांव सिंघाना के दो युवक विक्की और राहुल हरिद्वार से 121 लीटर गंगाजल लाकर एक रिकार्ड कायम करते हुए बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान को भी आगे बढ़ाने का कार्य किया है। बेटियों के प्रति दोनों युवकों के प्रयासों की चहुंओर प्रशंसा हो रही है। विक्की और राहुल कांवड़ लेकर 7 जुलाई को सुबह साढ़े 6 बजे हरिद्वार से 7 तारीख को चले थे।
इस कांवड में दोनों युवक अपने कंधों पर स्टील के आठ मटकों में 121 लीटर गंगाजल की कांवड़ उठाकर चले थे और शनिवार को वे अपने गांव सिंघाना में पहुंचे । गांव में पहुंचने पर परिवार व गांव के लोगों ने दोनों युवकों का जोरदार अभिनंदन किया। विक्की व राहुल ने बताया कि उन्होंने यह कांवड़ अपने घर में जन्मी एक कन्या के जन्म लेने की खुशी में उठाई। पहले उन्होंने 100 लीटर जल उठाने का निर्णय लिया था लेकिन हर की पौडी हरिद्वार पहुंचकर उनकी भावना 121 लीटर जल उठाने की बन गई।
अपनी भावना के अनुरूप उन्होंने 121 लीटर गंगाजल उठाया और भगवान शंकर के आशीर्वाद से वे सकुशल कांवड लेकर अपने गांव व परिवार में पहुंचे।