कनीना में 2 अवैध टू व्हीलर पार्किंग सील: रेवाड़ी रोड पर नगर पालिका की कार्रवाई, नोटिस के बावजूद नहीं की बंद

78
Quiz banner
Advertisement

 

हरियाणा में महेंद्रगढ़ के कनीना बस स्टैंड के पास रेवाड़ी रोड पर गली में चल रही 2 अवैध टू व्हीलर पार्किंग को पुलिस और नगर पालिका की टीम ने सील किया है। नगर पालिका के सचिव मुकेश कुमार अपने दल बल के साथ अवैध पार्किंग स्थल पर, दिनेश कुमार एमई, जेई अनूप कुमार के साथ मौके पर पहुंचे।

दुकानों के बाहर रखा सामान तो होगी कार्रवाई: बाजार में उपलब्ध होगी पार्किंग, शहर में लगे 252 CCTV कैमरे से निगरानी

उन्होंने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि अवैध टू व्हीलर पार्किंग कनीना के बस स्टैंड के पास चलाई जा रही है। मौके पर पहुंचकर मुआयना किया तो पता चला कि इन्होंने नगर पालिका से कोई अनुमति नहीं ली हुई है। जबकि इन्होंने नगर पालिका से अनुमति लेनी चाहिए थी।

इनको सूचित भी किया गया था कि आप पार्किंग को बंद कर दो। अन्यथा नगर पालिका के द्वारा सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी। आपके पास नगर पालिका से अनुमति नहीं है। लेकिन उन्होंने नोटिस की अवहेलना की और अवैध पार्किंग बंद नहीं की। आज इन पार्किंग को सील किया गया है।

 

खबरें और भी हैं…

.
KUK गर्ल्स हॉस्टल के खाने में मिले कीड़े: VC कार्यालय के बाहर छात्रों का प्रदर्शन, ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग

.

Advertisement