आरोपियों को हिरासत में लेती पुलिस।
हरियाणा के जिले करनाल में नशा तस्करों के खिलाफ एन्टी नारकोटिक्स की टीमें सख्त एक्शन ले रही है। करनाल की एन्टी नारकोटिक्स टीम ने करीब 50 लाख कीमत का एक किवंटल 54 किलोग्राम गांजा पकड़ने में कामयाबी हासिल की हैं। गांजा के मामले में पांच लोग शामिल बताए जा रहे है, जिनमे से दो महिलाओं सहित तीन लोगों को काबू कर लिया गया है, जबकि दो अन्य की गिरफ्तारी अभी बाकी है। पुलिस का दावा है अन्य दो को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस को कैसे लगी गांजा पत्ती की भनक
गांव पट्टी कल्याणा में सेवा दान पुत्र सुरेश गांजा फूल पत्ती बेचने का धंधा करता है। बुधवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सेवा दान आज अपने घर पर काफी मात्रा में गांजा फूल पत्ती लेकर आया है और वह उसे बेचने की फिराक में है। तभी एएसआई संदीप कुमार ने अपनी टीम के साथ गांव पट्टी कल्याणा में रेड की और तो पुलिस ने पाया कि मकान में बने कमरे में एक युवक व दो औरतों के बीच में प्लास्टिक के चार कट्टे के रखे हुए है। पुलिस को अचानक देख वह युवक व दोनों औरतें घबरा गई। चारों कट्टों की तलाशी ली गई तो उसमें 1 क्विंटल 54 किलोग्राम गांजा फूल पत्ती बरामद हुआ। जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 लाख है।
दो महिला व एक व्यक्ति को मौके पर किया काबू-
पुलिस ने मौके से सेवादान पुत्र सुरेश वासी गांव पट्टीकल्याणा, रचना पत्नी संजय वासी दौलतपुर ढाणी इंदापुर जिला फतेहाबाद तथा शिमला उर्फ काली पत्नी धर्मवीर सिंह वासी गांव मजारा नवाबाद जिला शहीद भगत सिंह नगर पंजाब को काबू कर लिया। पुलिस ने चारों कट्टो के विषय मे जानकारी ली तो आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करना शुरू कर दिया। समालखा थाने में मामला दर्ज किया गया है।
नशा तस्करों को नहीं बख्शा जाएगा
इंस्पेक्टर फतेह सिंह ने बताया कि जहां से भी यह नशा खरीद कर लाए थे उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा| उसके लिए भी एक पुलिस टीम तैयार की गई है, जल्दी ही विक्रेता को काबू कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा| हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट करनाल प्रभारी इंस्पेक्टर फतेह सिंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा की है कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो NCB के न० 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके |