एडीजीपी के समक्ष रखी नशे पर नकेल कसने की मांग

145
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों, आरपीआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील गहलावत एवं गुरू रविदास आश्रम के संचालक संत धनपत दास महाराज ने एडीजीपी हिसार रेंज श्रीकांत जाधव व आईएएस गीता भारती से मुलाकात की और उनसे नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उस पर नकेल कसने की मांग की।
इसके अलावा उन्होंने भ्रष्टाचारी कर्मचारियों पर भी कार्रवाई को लेकर चर्चा की। जिस पर एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने कहा कि हरियाणा पुलिस पहले ही नशे और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। पुलिस की ओर से विशेष नंबर जारी किए गए है। उन नंबरों ने नशे का कारोबार करने वालों की सूचना दी जा सकती है। सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
वहीं आईएएस गीता भारती से फैमिली आईडी में दर्ज डाटा को दुरूस्त करने व गांव छाप्पर की कच्ची ड्रेन को पक्का करने की मांग की गई। इस मौके पर रिंकूमुवाना, सत्यप्रकाश, रमेश व रामफल मौजूद थे।
Advertisement