आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सफीदों में हुई राहगीरी

राहगीरी कार्यक्रम में लोगों ने दिखाया अपना हुनर

एस• के • मित्तल 
सफीदों,       आजादी के 75वें अमृत महोत्सव की श्रृंखला में शनिवार को सफीदों के रामलीला ग्राउंड में राहगीरी कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि एसडीएम सत्यवान मान ने शिरकत की। इस मौके पर पालिका चेयरपर्सन अनीता रानी, समाजसेवी संजय अधलखा, कार्यकारी खंड शिक्षा अधिकारी दलबीर सिंह, मार्किट कमेटी सचिव जगजीत सिंह, शिक्षाविद् गुलाब सिंह किरोडीवाल व सीडीपीओ सुमित्रा लाठर विशेष रूप से मौजूद थे। इस कार्यक्रम में अनेक सांस्कृतिक व देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
राहगीरी में नगर के लोगों व बच्चों ने अपने हुनर का जलवा बिखेरा। कार्यक्रम में खिलाडिय़ों ने खेलों का प्रदर्शन भी किया। अपने संबोधन में एसडीएम ने कहा कि आजादी हमें बड़ी मुश्किल से मिली है, आजादी मिलने के बाद पहले घरों पर तिरंगा फहराने का हक हर किसी को नही था, इसके बाद कानूनी लड़ाई लड़ी गई तब जाकर हमें तिरंगा फहराने का हक मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत का हर व्यक्ति देश को आजाद करवाने वाले उन सच्चे देश भक्तों को याद करें, इसी उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने उपमंडल के लोगों से आह्वान किया कि वे आगामी 13 से 15 अगस्त तक  हर घर तिरंगा अभियान के साथ जुड़कर सभी मकानों, सरकारी भवनों, शिक्षण संस्थानों, वाहनों पर तिरंगा फहराकर जाने अनजाने शहीदो को नमन करेें।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा 2 से 15 अगस्त तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए जिलाभर में अनेकों कार्यक्रम रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि सफीदों में राहगीरी कार्यक्रम पहली बार हुआ है। इस राहगीरी के आयोजन का मुख्य उदेश्य लोगों की भागदौड़ जिन्दगी में मनोरजंन करवाना, उन्हे तनावमुक्त करना तथा आजादी के अमृत महोत्सव की जानकारी देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *