अमृत सरोवर मिशन के तहत गांव भाणा ब्रहामणा में कार्यक्रम सम्पन्न

विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने किया शिवराली तालाब के सौंदर्यकरण का शिलान्यास

एस• के• मित्तल
जींद, नरवाना उपमण्डल के गांव भाणा ब्रहामणा में अमृत सरोवर मिशन के तहत विशेष कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। रविवार को गांव के शिव मन्दिर में आयोजित यह कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नरवाना के विधायक एवं हरियाणा ग्रामोंद्योग एवं खादी बोर्ड के चेयरमैन रामनिवास सुरजाखेड़ा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की

प्रदेश में बिजली संकट पर “गर्मी फुल बिजली गुल” एवं प्रदेश की बिजली गुजरात भेजने पर कांग्रेश प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने क्या किया खुलासा… सुनिए लाइव

। जबकि एसडीएम संजय बिश्नोई विशेष रूप मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत अमृत सरोवर मिशन के अन्तर्गत गांवों के शिवराली तालाब के सौंदर्यकरण बारे शिलान्यास से हुआ। विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने तालाब के सौंदर्यकरण का नींव पत्थर रखा। अधिकारियों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि इस तालाब के जीर्णोद्वार एवं सौंदर्यकरण पर करीब 77 लाख रूपए खर्च किए जाएंगे। कार्य पूरा होने के बाद गांव में पशुओं को पीने के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध होगा, इसके अलावा आवश्यकता अनुसार ग्रामीण किसान तालाब में संचित पानी का प्रयोग अपने खेतों की सिंचाई के लिए भी कर सकेंगे। तालाब के चारों और सुन्दर पेड़- पौधे एवं पार्कों की व्यवस्था भी होगी। शिलान्यास पश्चात विधायक श्री रामनिवास सुरजाखेड़ा गांव के शिव मन्दिर में आयोजित कार्यक्रम में विडियों कॉन्फ्रैसिंग के जरिए राज्य स्तरीय कार्यक्रम से भी जुड़े। कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों को सम्बोन्धित करते हुए विधायक ने कहा कि तालाबों के सौंदर्यकरण से सम्बन्धित यह कार्यक्रम आयोजन ना होकर बल्कि मानवता की भलाई की दिशा में यज्ञ है।


 

हर महीने के पहले रविवार को कौन और क्यों बांट रहा राशन… जानने के लिए देखिए लाइव वीडियो…

इस यज्ञ में सरकार के प्रयासों से प्रत्येक ग्रामीण को भी जुड़ना होगा। उन्होंने कहा कि पानी के भंडारण के प्रति प्रत्येक व्यक्ति को साकारात्मक नजरिया अपनाना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रायः देखा जाता है कि हम जल संसाधनों का दोहन अत्यधिक तरीके से कर रहे है, इसके अलावा पानी का आवश्यकता से ज्यादा प्रयोग यानि असल में दुरपयोग कर रहे है जो भविष्य की सबसे बड़ी जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 82 लाख एकड़ कास्तकार भूमि है जिसमें से नहरी पानी से केवल 40 लाख एकड़ भूमि ही सिंचित हो पा रही है बाकी भूमि की सिंचाई भूमिगत जल यानि टयुबवैल पर निर्भर है। इससे साफ है कि आने वाले समय में भूमिगत जल भी कम हो जाएगा जो भावी पीढ़ी के लिए ज्वलंत समस्या होगी। लिहाजा हमें जल के सीमित संसाधनों का समुचित उपयोग करना चाहिए और इसके लिए खुला पानी से सिंचाई की बजाए सुक्ष्म सिंचाई प्रक्रिया अपनानी चाहिए।

साइबर ठगों से सावधान, शातिर ठग बैंक अधिकारी बन खाली कर रहे खाता, कुरुक्षेत्र में उड़ाए 70 हजार

विधायक ने कहा कि वर्तमान सरकार मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल एवं उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में जनहित के लिए नीत नए कारगर फैसले ले रही है। अमृत सरोवर मिशन भी उसी कड़ी का एक हिस्सा है। कार्यक्रम पश्चात विधायक ने शिव मंदिर के प्रांगण में पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। इस मौके पर ग्राम सचिव सुभाष, सरपंच सतपाल सिंह, पूर्व सरपंच शीशपाल, नरेश नम्बरदार, सतीश कुमार, जयभगवान, जयपाल, रामकुमार, बलवान दनौदा, रघबीर नैन समेत गांव के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *