अनुदान के लिए देसी कपास उत्पादक किसान करें 30 जून तक आवेदन  

167
DJHÇUæ. âéÚUð¢¼ý ×çÜ·¤Ð Áæ»ÚU‡æ ¥æ·¤æü§ß
Advertisement

 

एस• के • मित्तल

जींद,        देसी कपास का अनुदान प्राप्त करने के लिए किसान तीस जून तक मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर दें। इसके बाद उन्हें और अवसर नहीं मिलेगा। कृषि एवं  किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डाॅ० सुरेन्द्र मलिक ने यह जानकारी देते  हुए बताया कि सरकार ने देसी कपास की बिजाई करने वाले किसानों को तीन हजार रूपए प्रति एकड़ अनुदान देने की घोषणा की थी।

कुमारी सैलजा बनी CWC मेंबर: प्रदेशाध्यक्ष पद छोड़ने के बाद नई नियुक्ति, कुलदीप बिश्नोई के निष्कासन के बाद खाली था पद

अब लगभग जिला के सभी किसान कपास की बिजाई कर चुके हैं। इसलिए जिन किसानों ने अपने खेतों मेें देसी कपास की बिजाई की है, वे यह अनुदान लेने के हकदार हैं। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के पोर्टल मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर किसान 30 जून तक यह अनुदान लेने के लिए आवेदन कर दें। उनके खेत का मुआयना करने के बाद अनुदान की राशि सीधे किसानों के खातों में भिजवा दी जाएगी। तीस जून के बाद अनुदान का लाभ नहीं मिलेगा।

कुरुक्षेत्र में ऑनलाइन लोन देकर साढ़े 6 लाख ठगे: ठगों ने मोबाइल हैक करके रिश्तेदारों के पास भेजे अश्लील फोटो-वीडियो

 

 

Also See This on YouTube :-

Advertisement