अंबाला में फिर फरार हुई नाबालिग लड़की: 2 दिन पहले परिजन मोहाली से ढूंढकर लाए थे घर; अब FIR दर्ज

241
Advertisement

हरियाणा के अंबाला में 16 वर्षीय नाबालिग लड़की एक बार फिर घर से फरार हो गई। परिजन 2 दिन पहले ही उसे मोहाली (पंजाब) से ढूंढ कर घर लाए थे। नाबालिगा के पिता ने पुलिस को शिकायत सौंप बेटी की तलाश करने की गुहार लगाई है।

एलोन मस्क आईफोन यूजर्स के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत 8 डॉलर से बढ़ाकर 11 डॉलर कर सकते हैं

मूलरुप से नेपाल निवासी व्यक्ति ने बताया कि वह पिछले 5 साल से न्यू प्रताप नगर अंबाला सिटी में किराए पर रह रहा है। उसकी 16 वर्षीय बेटी बलदेव नगर खालसा स्कूल में पढ़ती है। 4 दिसंबर को उसकी बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई थी, लेकिन 6 दिसंबर को उन्होंने उसकी बेटी को मोहाली पंजाब से ढूंढ लिया था।

2 दिन फिर हुई फरार

पुलिस को परिजनों ने बताया कि उसकी बेटी को अपने घर ले आए थे,लेकिन बुधवार शाम करीब साढ़े 6 बजे फिर घर से फरार हो गई। बलदेव नगर थाना पुलिस ने धारा 365 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

खबरें और भी हैं…

.20 साल बाद ममेरा भाई काबू: नाबालिग कजन से रेप कर गर्भवती किया था; चंडीगढ़ पुलिस यमुनानगर से दबोच लाई

.

Advertisement