अंबाला में कमेटी के नाम पर 44.20 लाख ठगे: न रकम लौटाई और न प्लाट बेचा, अब जान से मारने की मिल रही धमकियां

141
Advertisement

 

हरियाणा के अंबाला में कमेटी के नाम पर 44.20 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। मामला गृह मंत्री अनिल विज के दरबार में पहुंचने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता कच्चा बाजार अंबाला कैंट निवासी रवि कुमार ने बताया कि राम बाग रोड निवासी आरोपी पंकज ने कमेटी में पैसा इन्वेस्ट करने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर ली। अब जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।

रक्षाबंधन पर अंबाला में उमड़ी यात्रियों की भीड़: रोडवेज ने विभिन्न रूटों पर दौड़ाई 174 बसें; अतिरिक्त स्टाफ तैनात

वर्ष 2017 में डाली 30 लाख की 3 कमेटी

रवि कुमार ने बताया कि आरोपी पंकज ने अपनी बातों में फंसाकर वर्ष 2017 में 3 कमेटी डलवा ली। एक कमेटी 3 लाख (25 हजार प्रति माह) दूसरी 18 लाख (1 लाख प्रति माह) तथा तीसरी कमेटी 9 लाख रुपए (75 हजार प्रति माह ) की थी। उसने मार्च 2018 तक तीनों कमेटी की कुल 30 लाख रुपए किश्त अदा कर दी। उसने कमेटी की यह रकम अपने रिश्तेदारों व पिता के पास से उठाकर भरी थी। आरोपी ने तीनों कमेटी की रकम जून 2018 में देने की बात कही।

30 लाख पर 1% ब्याज का दिया लालच

शिकायतकर्ता ने बताया कि जुलाई 2018 में पंकज ने उसे कहा था कि वह जल्द ही रुपए दे देगा, लेकिन इसके बाद वह टालमटोल करने लगा। बाद में आरोपी ने उसके भाई की मृत्यु होने की बात कही और 30 लाख रुपए पर 1% ब्याज देने का लालच दिया। आरोपी ने पहले माह का ब्याज दिया तो दिया, लेकिन उसके बाद न रकम दी और न ब्याज।

हॉकी प्लेयर नवनीत का शाहाबाद में ग्रैंड वेलकम: ऑस्ट्रेलिया से मैच पर बोली- शायद वो दिन हमारा नहीं था; MLA बोले- हॉकी चौक बनाएंगे

44.20 लाख हड़पे, जान से मारने की मिल रही धमकी

इसके बाद वर्ष 2019 में आरोपी ने कहा कि उसका झार मंडी (पंजाब) में उसकी मां के नाम 2 हजार गज का प्लाट है वह रजिस्ट्री कराकर उसे दे देगा। आरोपी ने दिसंबर 2019 तक गुमराह करके रखा। इसके बाद आरोपी ने कहा कि पुलिस स्टेशन के नजदीक उसके पिता के पास कमेटी की दुकान है। वह दुकान उसके नाम ट्रांसफर करा देगा। इसके लिए उसने 3.50 लाख रुपए इसमें एडजस्ट किए। आरोपी ने बाकी रकम प्लाट में एडजस्ट करने की बात कही थी, लेकिन आरोपी ने अभी तक प्लाट की रजिस्ट्री नहीं कराई और न ही ब्याज समेत 44 लाख 20 हजार रुपए वापस लौटाए। बताया कि अब जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

खबरें और भी हैं…

.
यमुनानगर में कांग्रेस ने निकाली जोड़ो यात्रा: नेता बोले- जिनका आजादी में योगदान नहीं, वे ही गद्दार बता रहे; 15 तक होंगे कार्यक्रम

.

Advertisement