अंबाला में एयर शो का दूसरा दिन: कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल पीएम सिन्हा करेंगे शिरकत; एयरफोर्स के जवान दिखाएंगे करतब

38
अंबाला में एयर शो का दूसरा दिन: कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल पीएम सिन्हा करेंगे शिरकत; एयरफोर्स के जवान दिखाएंगे करतब
Advertisement

 

अंबाला में राफेल, जगुआर, सूर्य किरण और आकाश गंगा टीम शानदार करतब दिखाएगी।

अंबाला में इंडियन एयरफोर्स प्लेटिनम जुबली सेलिब्रेशन कर रही है। शो फाइव स्क्वाड्रन के 75 साल पूरे होने पर अंबाला कैंट के एयरफोर्स स्टेशन पर एयर शो का आयोजन किया जा रहा है।

कोझिकोड में कांग्रेस की फिलिस्तीन के समर्थन में रैली: वेणुगोपाल बोले- हमने हमेशा इजराइली हमले का विरोध किया, मोदी सरकार ने स्टैंड बदला

 

आज एयर फोर्स स्टेशन पर प्लेटिनम जुबली का मुख्य कार्यक्रम है। आज सुबह साढ़े 10 बजे कार्यक्रम की शुरुआत होगी। दोपहर साढ़े 12 बजे एयर शो दिखाया जाएगा। कार्यक्रम में एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल पीएम सिन्हा, पश्चिमी वायु कमान के साथ-साथ स्क्वाड्रन में सेवा कर चुके रिटायर्ड कर्मचारी, सीनियर अधिकारी व उनके परिजन हिस्सा लेंगे।

स्क्वाड्रन के कमोडोर कमांडेंट एयर मार्शल तेजिंदर सिंह एक विशेष पोस्टल कवर भी जारी करेंगे। टस्कर्स का उदय 2 नवंबर, 1948 को विंग कमांडर जेआरएस डैनी डेंट्रा के नेतृत्व में कानपुर में हुआ, जो बी-24 लिबरेटर भारी बमवर्षक विमान से सुसज्जित थे।

 

ये खबर भी पढ़े…

.

.

Advertisement