एस• के• मित्तल
जीन्द, मच्छर जनित रोगो तथा से निजात पाने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियो ने शहर की विभिन्न कोलानियो मे मलेरिया व डेगू रोग के प्रति भी लोगो को जागरूक करने का कार्य किया । सिविल सर्जन मन्जू कादियान तथा उप सिविल सर्जन बिजेन्द्र ढांडा के मार्गदर्शन मे आज स्वास्थ्य कर्मचारियो ने मच्छर जनित रोगो से बचाव के साथ साथ अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमो को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत घर घर जाकर प्रचार प्रसार तथा सोशल मिडिया के माध्यम से जनता को जागरूक करने का कार्य किया ताकि राज्य को कोरोना महामारी के साथ मलेरिया व डेगू मुक्त बनाने मे मदद मिल सके।
स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा व रामकुमार तथा स्वास्थ्य सुपरवाईजर बिमला देवी की अगुवाई मे स्वास्थ्य कर्मियो ने घर घर जाकर लोगो को बताया कि प्रत्येक व्यक्ति यदि थोडी सी सावधानी करके अपने घर तथा आस पास की सफाई करते हुए गढो, खाली पडे टायरो व गमलो आदि मे गन्दा पानी खडा न होने दे, पानी के बर्तनो को ढक कर रखे, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करे, सप्ताह मे एक बार कूलर, फूलदान, पशु व पक्षियो के पानी के बर्तनो तथा हौदी को सुखाकर ही भरे तो डेगू, मलेरिया, व चिकनगुनिया जैसी भयानक बिमारी से लोगो को बचाया जा सकता है। उन्होने ने मलेरिया के लक्ष्णो की जानकारी देते हुए बताया कि यदि सर्दी व कंपन के साथ तेज बुखार, उल्टिया लगने, गर्मी लगने, बुखार एक दिन छोडकर दूसरे दिन आने पर मरीज को तुरन्त अपने आस पास के स्वास्थ्य केन्द्र या स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पास ले जाकर खून की जॉंच करवाने के उपरान्त ही ईलाज लेना चाहिये। इस दौरान 27 लोगो के खून के नमूने लेकर जांच के लिए भी भिजवाये। स्वास्थ्य निरिक्षक राममेहर वर्मा ने बताया कि जिस तरह पिछले साल कोरोना के साथ साथ डेगू के ढंक ने लोगो को सताया था,
उससे सावधान रहते हुए सभी लोगो को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने बताया कि जागरूकता व अपने घर व आस पास सफाई रखने से ही मच्छर जनित बिमारियो पर काबू पाया जा सकता है। स्वास्थ्य निरिक्षक ने नियमो का पालन करते हुए अपने व अपने परिवारजनो के बचाव के तरीके अपनाने की आवश्यकता बताई और कहा कि विश्व मे प्रति वर्ष मलेरिया व डेगू से भी लाखो लोगो की मौत हो जाती है। आज चलाये गये अभियान मे मुख्य रूप से स्वास्थ्य सुपरवाईजर बिमला देवी, स्वास्थ्य कर्मी, औमप्रकाश, अमरजीत, दिनेश, जगदीप, गुरनाम, राजरानी, सीता देवी, पूनम, दर्शना, अन्जू, सुमन, राधा, उर्मिला, सविता, अशमीना, सोनिया, शीला, मन्जू, मुकेश, नीलम, रानी व आरती आदि शामिल रहे