Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, विश्व हिंदू परिषद एवं मातृशक्ति सफीदों नगर के संयुक्त तत्वावधान में नगर के होली मौहल्ला स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर प्रांगण में श्री हनुमान जन्मोत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिक्षाविद् कविता शर्मा ने शिरकत की। इस अवसर पर विहिप जिला मंत्री प्रमोद गौत्तम तथा जिला संपर्क सह प्रमुख सत्यदेव चौबे मौजूद रहे।
सफीदों, विश्व हिंदू परिषद एवं मातृशक्ति सफीदों नगर के संयुक्त तत्वावधान में नगर के होली मौहल्ला स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर प्रांगण में श्री हनुमान जन्मोत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिक्षाविद् कविता शर्मा ने शिरकत की। इस अवसर पर विहिप जिला मंत्री प्रमोद गौत्तम तथा जिला संपर्क सह प्रमुख सत्यदेव चौबे मौजूद रहे।
मातृशक्ति की जिला सह संयोजिका दर्शना गौत्तम ने आए हुए अतिथियों का अभिनंदन किया। इस मौके पर श्रद्धालुबों ने संगीतमय स्वरबद्ध होकर सुंदरकाण्ड का पाठ किया। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि भगवान श्रीराम के दूत श्री हनुमान जी वेद के महान विद्वान, महाबलशाली एवं पराक्रमी योद्धा हैं। बल, बुद्घि व विद्या के दाता श्री हनुमान जी कलियुग में जल्द ही प्रसन्न होने वाले देवता है। हनुमान जी हर संकट हरने वाले देवता हैं। इसलिए संकट मोचक कहलाए जाते हैं।
श्री हनुमान जी की पूजा व अर्चना करने से भगवान श्रीराम की कृपा बरसती है। हम सभी को हनुमान चालीसा का पाठ करना अपनी दिनचर्या का अंग बनाना चाहिए। कार्यक्रम का समापन मंगल आरती व प्रसाद वितरण के साथ किया गया। इस मौके पर दर्शना गौत्तम, किरण शर्मा, पूनम गर्ग, सुशील गर्ग, विजय दीवान, योगेश गर्ग, ओमप्रकाश वशिष्ठ, रश्मि गर्ग, संतोष गौड, बबीता शर्मा, ललिता, बाला, अनिता, सोनू घनघस, उर्मिल, संतोष व नीलम गौत्तम मौजूद थीं।
Follow us on Google News:-
Advertisement