एमडीयू के छात्र कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित हॉबी क्लासेज में रविवार को अंतरराष्ट्रीय नृत्यांगना अंजु विश्वास ने विद्यार्थियों को नृत्य की बारीकियों से अवगत करवाया। साथ ही जीवन में नृत्य की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नृत्य का मनुष्य के मस्तिष्क से सीधा संबंध है। जब आप नृत्य करते हैं तो आप एक अद्भुत मानसिक शांति की अवस्था में होते हैं।
भारतीय नृत्य कला देश की अनमोल सांस्कृतिक धरोहर है और आज के दौर में हमें अपने अमूल्य शास्त्रीय नृत्यों को बचाना होगा। प्रो. राजकुमार तथा डाॅ. जगबीर राठी ने अंजु विश्वास का स्वागत किया। हॉबी क्लासेज के संयोजक डाॅ. सौरभ वर्मा ने बताया कि लगभग 300 विद्यार्थी नृत्य कक्षाओं में भाग लेकर नृत्य की बारीकियां सीख रहे हैं। इसके साथ-साथ गिटार, हारमोनियम व गायन की कक्षाएं भी चल रही हैं।
खबरें और भी हैं…