विद्यार्थियों को सिखाई नृत्य की बारीकियां: रविवार को अंतरराष्ट्रीय नृत्यांगना अंजु विश्वास ने विद्यार्थियों को नृत्य की बारीकियों से अवगत करवाया

 

एमडीयू के छात्र कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित हॉबी क्लासेज में रविवार को अंतरराष्ट्रीय नृत्यांगना अंजु विश्वास ने विद्यार्थियों को नृत्य की बारीकियों से अवगत करवाया। साथ ही जीवन में नृत्य की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नृत्य का मनुष्य के मस्तिष्क से सीधा संबंध है। जब आप नृत्य करते हैं तो आप एक अद्भुत मानसिक शांति की अवस्था में होते हैं।

जजपा यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष बोले:: संगठन पार्टी की रीढ़, जनता के बीच रहने से ही मिलती है मजबूती, युवा धैर्य और वफादारी से करें काम

भारतीय नृत्य कला देश की अनमोल सांस्कृतिक धरोहर है और आज के दौर में हमें अपने अमूल्य शास्त्रीय नृत्यों को बचाना होगा। प्रो. राजकुमार तथा डाॅ. जगबीर राठी ने अंजु विश्वास का स्वागत किया। हॉबी क्लासेज के संयोजक डाॅ. सौरभ वर्मा ने बताया कि लगभग 300 विद्यार्थी नृत्य कक्षाओं में भाग लेकर नृत्य की बारीकियां सीख रहे हैं। इसके साथ-साथ गिटार, हारमोनियम व गायन की कक्षाएं भी चल रही हैं।

 

खबरें और भी हैं…

.फतेहाबाद में महिला और छात्रा से दुष्कर्म: शादियों में रोटी बनाने का काम करती है पीड़िता; नाबालिग को बहला फुसलाकर बनाया शिकार

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!