रोहतक में बढ़ी मच्छर जनित बीमारी: पिछले वर्ष से डेंगू के मामले कम तो मलेरिया के बढ़े, डेंगू का पीक नवंबर

हरियाणा के रोहतक में मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ा हुआ है। डेंगू के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं। जिसकी बदौलत डेंगू मरीजों की संख्या 133 पहुंच चुकी है। हालांकि पिछले वर्ष के मुकाबले डेंगू के मरीज जरूर कम हुए हैं, वहीं मलेरिया के केस बढ़े हैं। जबकि डेंगू के मरीज लगातार मिल रहे हैं।

रोहतक में दुकानदार की हत्या: दुकान में मिला खून से लथपथ बिहार के युवक का शव, सिर पर मार रखी थी ईंट

वाशवेसन में मच्छर का लर्वा जांचते हुए स्वास्थ्यकर्मी

नवंबर माह डेंगू के लिए पीक समय है। इसलिए अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। स्थिति यह है कि अभी घरों व ऑफिस आदि में मच्छर का लार्वा भरमार में मिल रहा है। विभाग द्वारा लार्वा मिलने पर लोगों को नोटिस भी थमाए जा रहे हैं। अब तक जिले में 5364 घरों में लार्वा मिलने पर नोटिस जारी किए गए है।

सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला

सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला

133 डेंगू मरीज मिले
सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला ने कहा कि अभी तक जिले में 133 डेंगू के केस दर्ज किए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि नवम्बर माह सीजन का अंतिम माह है। इसमें सभी ध्यान रखें कि अपने आसपास पानी को खड़ा ना रहने दें। पूरी बाजू के कपड़े पहनकर रहे, बाहर आने जाने पर मोस्कीटो रिप्लेंट लगाकर जाए, जहां पानी खड़ा हो उसमे काला तेल डाल दें, कूलर में कोई भी तेल डाल दें।

अंबाला में पूर्व सरपंच को ‘चोर’ लिखने का मामला: दूसरे पक्ष ने पूर्व सरपंच के खिलाफ सौंपी शिकायत; 16 पर SC/ST के तहत केस दर्ज

अधिक ग्रस्त एरिया
DLF कॉलोनी – 6
एकता कॉलोनी – 3
शास्त्री नगर – 6
जनता कॉलोनी – 5
रामगोपाल कॉलोनी – 3
घरौंठी – 9
प्रेम नगर – 4
देव कॉलोनी – 2
नया बास – 2
फरमाना – 2
अस्थल बोहर – 2
घनीपुरा – 2
चमारिया – 2
शिवाजी कॉलोनी – 3
घिलौर – 3
भरत कॉलोनी – 3
सुभाष नगर – 2

मच्छर के लार्वा की जांच करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम

मच्छर के लार्वा की जांच करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम

आंकड़ों में जिले की स्थिति
ब्यौरा वर्ष 2021 वर्ष 2022
मलेरिया 00 3
डेंगू 469 133
चिकनगुनिया 00 00
नोटिस 5722 5364
चालान 00 1

महीना वाइज बढ़े डेंगू के मरीज
महीना वर्ष 2021 वर्ष 2022
जुलाई 00 3
अगस्त 4 6
सितंबर 25 18
अक्टूबर 208 49
नवंबर 223 57
दिसंबर 9 ——
कुल 469 133

डेंगू के लक्षण
-सिर दर्द
-मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों में दर्द
-जी मिचलाना
-उल्टी आना
-आंखों के पीछे दर्द
-ग्रंथियों में सूजन
-त्वचा पर लाल चतके होना

 

खबरें और भी हैं…

.जींद की युवती को दहेज के लिए किया प्रताड़ित: शारीरिक-मानसिक यातना से हुआ गर्भपात; ससुर के पुलिसकर्मी होने का डर दिखाया

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!