रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर अपनों को भेजें बधाई संदेश: दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ राम मंदिर का वर्चुअल दर्शन करें; पुष्प-प्रसाद भी चढ़ाएं

19
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर अपनों को भेजें बधाई संदेश: दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ राम मंदिर का वर्चुअल दर्शन करें; पुष्प-प्रसाद भी चढ़ाएं
Advertisement

 

आज 500 साल बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर का सपना साकार होने जा रहा है। देश का एक-एक नागरिक रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए बेताब है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12:05 बजे से 12:55 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा के लिए विधि-विधानों को पूरा करेंगे।

वडोदरा में शोभायात्रा पर पथराव, 10 घायल: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के बाद जुलूस निकाल रहे थे; इलाके में पुलिस बल तैनात

रामलला के आगमन को लेकर दूसरे मंदिरों और घरों में भी लोग पूजा कर रहे है। रात में दीपावली मनाई जाएगी। भारत के लोगों के लिए आज का दिन किसी त्योहार से कम नहीं है। ऐसे में इस खुशी को अपनों के साथ बांटना भी जरूरी है।

दैनिक भास्कर आपके लिए प्रभु राम की भक्ति से भरे खास संदेश लेकर आए हैं। इसे आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजकर आज के दिन को और खास बना सकते हैं। दैनिक भास्कर ऐप पर आप घर पर बैठे अयोध्या के भव्य राम मंदिर के कोने-कोने का वर्चुअल दर्शन भी कर सकते हैं। इसका लिंक आपको नीचे मिलेगा।

  1. जो राम नाम गुण गाते है वो जग में धन्य कहाते है हो रावण भी जल कर खाक हुए जिनको अभिमान ने घेरा है रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुजरात के मेहसाणा में शोभायात्रा पर पथराव, 5 घायल: राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा से पहले जुलूस निकाल रहे थे; पुलिस ने आंसूगैस छोड़ी, 15 हिरासत में

  1. नाम जिनका राम है, अयोध्या जिनका धाम है ऐसे रघुनंदन के चरणों में मेरा प्रणाम है अयोध्या में रामलला के आगमन की बधाई!
  2. सजा दो घर को गुलशन सा अवध में राम आए हैं मेरे सरकार आए हैं लगे कुटिया भी दुल्हन सी अवध मे राम आए हैं अयोध्या राम मंदिर की शुभकामनाएं!

आपके साथ-साथ देशभर के लोग प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन अभी जाना मुश्किल है। प्रधानमंत्री की ओर से निवेदन भी यही है। तो आपकी सहूलियत के लिए दैनिक भास्कर ऐप राम मंदिर का वर्चुअल दर्शन लेकर आया है।

बिलकिस बानो गैंगरेप केस के 11 दोषियों ने किया सरेंडर: दो गाड़ियों में भरकर गोधरा जेल पहुंचे; 21 जनवरी को सरेंडर की अवधि खत्म होनी थी

 

खबरें और भी हैं…

.

.

Advertisement