पुलिस की गिरफ्त में बदमाश क्रांति।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव भोजावास में फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में थाना सदर कनीना पुलिस टीम ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान भोजावास गांव के क्रांति के रूप में हुई। वह हत्या के मामले में भिवानी जेल में बंद था। उस पर हत्या, हत्या का प्रयास, छीना–झपटी और मारपीट करने के 7 मामले दर्ज हैं। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सनोज निवासी भोजावास ने थाना सदर कनीना में शिकायत देते हुए बताया कि दिनांक 26 मई को समय करीब 3 बजे उसके जनरल स्टोर पर 8–10 लड़के आए और कहा कि पैसे लेने के लिए हमे क्रांति ने भेजा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि व्यक्ति को मारने में समय नहीं लगता, पैसे भेज देना नही तो मारपीट भी हो जाएगी और वारदात भी हो जाएगी।
वे धमकी देते हुए चले गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ दिन पहले क्रांति का भाई भी आया था और इस तरह की बात कहते हुए खुद के फोन से क्रांति से बात कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
.