महेंद्रगढ़ में फिरौती मांगने वाला कुख्यात बदमाश काबू: हत्या, हत्या के प्रयास-छीना झपटी के 7 मामले हैं दर्ज; कोर्ट ने भेजा जेल

52
Quiz banner
Advertisement

पुलिस की गिरफ्त में बदमाश क्रांति।

हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव भोजावास में फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में थाना सदर कनीना पुलिस टीम ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान भोजावास गांव के क्रांति के रूप में हुई। वह हत्या के मामले में भिवानी जेल में बंद था। उस पर हत्या, हत्या का प्रयास, छीना–झपटी और मारपीट करने के 7 मामले दर्ज हैं। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

हायर एजुकेशन ने जारी की नए कोर्सेज की सूची: राजकीय कॉलेज हिसार की बजाय आदमपुर को मिली एमए सोशियोलॉजी, डाटा- उगालन में बीकॉम कोर्स बंद

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सनोज निवासी भोजावास ने थाना सदर कनीना में शिकायत देते हुए बताया कि दिनांक 26 मई को समय करीब 3 बजे उसके जनरल स्टोर पर 8–10 लड़के आए और कहा कि पैसे लेने के लिए हमे क्रांति ने भेजा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि व्यक्ति को मारने में समय नहीं लगता, पैसे भेज देना नही तो मारपीट भी हो जाएगी और वारदात भी हो जाएगी।

वे धमकी देते हुए चले गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ दिन पहले क्रांति का भाई भी आया था और इस तरह की बात कहते हुए खुद के फोन से क्रांति से बात कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

‘वह टेस्ट मैचों में पुल शॉट खेलने के दौरान आउट हो जाता है’: WTC फाइनल से पहले रोहित शर्मा पर संजय मांजरेकर

.

.

Advertisement