Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, हरियाणा कौशल रोजगार निगम भंग करने एवं पुरानी पैंशन बहाली की मांग को लेकर ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन के तत्वावधान में बिजली कर्मचारियों ने धरना देते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विरोध-प्रदर्शन की अध्यक्षता सफीदों युनिट प्रधान पंकज भाटिया ने की।
सफीदों, हरियाणा कौशल रोजगार निगम भंग करने एवं पुरानी पैंशन बहाली की मांग को लेकर ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन के तत्वावधान में बिजली कर्मचारियों ने धरना देते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विरोध-प्रदर्शन की अध्यक्षता सफीदों युनिट प्रधान पंकज भाटिया ने की।
वहीं बतौर मुख्यवक्ता राज्य प्रधान सुरेश राठी ने शिरकत की। इस मौके पर जेबी शर्मा, रामफल दलाल, धर्मवीर भंभेवा, संजीव ढांडा, रविंद्र सैनी विशेष रूप से मौजूद थे। अपने संबोधन में कर्मचारियों ने कहा कि प्रदेश सरकार कच्चे कर्मचारियों को कौशल रोजगार निगम की आड़ में किसी न किसी बहाने से छंटनी करना चाहती है। कौशल रोजगार निगम में कई पदों को खत्म कर दिया गया है।
कर्मचारियों के नियमित होने के अवसर एक सोची समझी साजिश के तहत खत्म कर दिए गए है। इसके अलावा कर्मचारियों ने सरकार के सम्मुख पुरानी पैंशन बहाली की भी मांग रखी। कर्मचारियों ने साफ किया कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वे आंदोलन को आगे बढ़ाने को मजबूर होंगे।
Advertisement