पेड़ से टकराई मोटरसाइकिल

93
Advertisement

 

महिला की मौत, 3 घायल

 

एस• के• मित्तल   

सफीदों,        उपमंडल के गांव बुढ़ाखेड़ा के पास घटित सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक महिला की मौत तथा 3 अन्य घायल हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार देर सांय लक्ष्मी नगर काबड़ी रोड पानीपत निवासी रीना (30) अपने पति सतीश और दो बच्चों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार को उपमंडल सफीदों के गांव ढाठरथ में अपनी बहन से मिलकर वापस पानीपत जा रही थी तो रास्ते में गांव बुढ़ाखेड़ा के पास सड़क किनारे पड़े पेड़ से इनकी मोटरसाइकिल टकरा गई।
टक्कर लगते ही मोटरसाइकिल व उस पर सवार चारों लोग सड़क पर आ गिरे तथा गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां पर डाक्टरों ने रीना को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीनों अन्य घायलों को उपचार दिया गया।
मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
Advertisement